- Home
- Sports
- Cricket
- कभी कुर्ता-पजामा, तो कभी पठानी सूट पहने पिता को कॉपी करता नजर आया छोटू रैना, देखें पापा-बेटे की क्यूट फोटोज
कभी कुर्ता-पजामा, तो कभी पठानी सूट पहने पिता को कॉपी करता नजर आया छोटू रैना, देखें पापा-बेटे की क्यूट फोटोज
- FB
- TW
- Linkdin
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी जितना फेमस होते हैं, उतना ही लाइमलाइट उनकी फैमिली को भी मिलता है और जब बात जूनियर रैना की हो, तो बात की क्या? हाल ही में सुरेश रैना के बेटे का पहला बर्थडे सेलिब्रेट किया गया।
रियो के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जिसमें रियो एक दम अपने पापा सुरेश रैना की तरह कपड़े पहना नजर आ रहा है। वहीं, रैना की वाइफ प्रियंका ग्रीन कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
सिर्फ कुर्ता- पजामा और जैकेट ही नहीं, रियो अपने पापा की तरह पठानी सूट पहने भी जम रहा हैं। पर्पल कलर के इस पठानी पर चश्मा लगाए सुरेश रैना बहुत हैंडसम लग रहे हैं। वहीं, उनका बेटा रियो भी सेम वैसी ही ड्रेस पहने नजर आ रहा है।
केक काटने के दौरान भी दोनों एक जैसी ड्रेस पहने ही नजर आएं। बता दें कि पिछले साल लॉकडाउन के दौरान 23 मार्च को सुरेश रैना और प्रियंका दूसरी बार पेरेंट्स बने थे। उनके घर एक बेटे का जन्म हुआ था। उनका बेटा बहुत ही क्यूट हैं।
रियो से पहले सुरैश और प्रियंका को एक बेटी हुई थी। उनकी बेटी ग्रेसिया अब 5 साल की होने वाली है। वहीं, बेटा 1 साल का हो गया है।
बेटे के जन्मदिन की फोटो शेयर कर रैना ने लिखा कि 'आप सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद। यह एक खूबसूरत दिन था जिसे हमने दोस्तों और परिवार के साथ बिताया। हम हमेशा इन प्यारी यादों को संजोए रखेंगे, स्पेशली रियो।'
सुरेश रैना के इस पोस्ट पर 7 लाख से ज्यादा लोग लाइक और कमेंट कर चुके हैं। वहीं, मशहूर सिंगर गुरु रंधावा ने भी इसपर अपना रिएक्शन दिया। बता दें कि रियो के ब्रर्थडे पर गुरु ने महफिल सजाई थी और अपनी आवाज का जादू बिखेरा था।
बेटा का जन्मदिन मनाकर रैना आईपीएल की तैयारियों में जुट गए। वह 24 मार्च को अपनी टीम के साथ जुड़ने मुंबई पहुंच गए है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की, जिसमें वह एयरपोर्ट में बैठे दिखाई दे रहे हैं। मुंबई आने के बाद सुरेश को नियमों के मुताबिक हफ्ते भर क्वारंटीन रहना होगा।
बता दें कि सुरेश रैना आईपीएल में 193 मैचों की 189 पारियों में 5368 रन बना चुके हैं। उनके नाम आईपीएल में 1 शतक और 38 अर्धशतक दर्ज हैं। उन्होंने पिछले साल 15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। 2020 में उन्होंने आईपीएल भी नहीं खेला था।