- Home
- Sports
- Cricket
- T20 WorlCup: कहीं कालीन भईया तो कहीं विराट की पुरानी फोटो...हार के बाद वायरल हुए ये फनी कमेंट्स
T20 WorlCup: कहीं कालीन भईया तो कहीं विराट की पुरानी फोटो...हार के बाद वायरल हुए ये फनी कमेंट्स
- FB
- TW
- Linkdin
T20 Worl Cup में पाकिस्तान के हारने के बाद मिक्स प्रतिक्रिया आ रही है। कुछ ट्विटर यूजर्स ने कहा कि कई बार बच्चे को खुश रखने के लिए बाप हार जाता है। कई बार हार के ही जीता जाता है। मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने भी यही किया। वे हार कर अपने बच्चे पाकिस्तान को खुश रखना चाहते थे।
ट्विटर पर कई लोगों ने विराट कोहली को हार का जिम्मेदार ठहराया, लेकिन कुछ ने कहा कि खराब ओपनिंग और बॉलिंग की वजह से टीम इंडिया की हार हुई। विराट ने तो अच्छी पारी खेली। उनकी हार में कोई गलती नहीं है।
हालांकि कई ट्विटर यूजर्स तो इस बात पर भड़के हुए हैं कि हार के विराट कोहली ने पाकिस्तान प्लेयर्स के साथ मुस्कुराते हुए तस्वीर क्यों खिंचवाई। उनके साथ ऐसा व्यवहार क्यों दिखाया। हार के बाद इस तस्वीर ने फैंस के दिलों में आग में घी डालने का काम किया है।
कई ट्विटर यूजर्स विराट कोहली की एक पुरानी तस्वीर और हार के बाद पाकिस्तानी प्लेयर्स के साथ मुस्कुराने वाली तस्वीर की तुलना कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब आईपीएल में विराट की हार हुई थी तो वे रोने लगे थे, लेकिन जब इस मैच में वे हंस रहे हैं। पाकिस्तानी प्लेयर्स के साथ खुशी मना रहे हैं।
एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें भारतीय खिलाड़ी घुटनों के बल बैठे हैं। इसकी भी आलोचना की जा रही है। हालांकि भारतीय खिलाड़ियों ने घुटनों पर बैठकर रंगभेद के खिलाफ मूवमेंट को अपना समर्थन दिया है। वहीं, पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी घुटने पर तो नहीं झुके, लेकिन उन्होंने अपने दिल पर हाथ रखकर इस मूवमेंट का समर्थन किया।
कई ट्विटर यूजर्स ने मिर्जापुर के सीन के जरिए धोनी और विराट कोहली के बीच बाचतीच दिखाई। जिसमें धोनी ने कहा कि हमें आपसे और बेहतर की उम्मीद थी। बता दें कि मिर्जापुर फिल्म में कालीन भईया ने ये बात कही थी। लेकिन अब इसका इस्तेमाल फनी मीम्स बनाने में किया जा रहा है।
T20 Worl Cup में भारत की हार के लिए सिर्फ विराट कोहली को जिम्मेदार ठहाराय जा रहा है। हालांकि वे कप्तान है तो हार की जिम्मेदारी उन्ही की है। लेकिन बाकी खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन नहीं किया, जिससे टीम की हार हुई। ऐसे में कई फैंस विराट के सपोर्ट में हैं और बाकी प्लेयर्स को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
Pakistan के खिलाफ भारतीय खिलाड़ियों की तरफ से कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाए। इसके बाद भी उन्हें कप्तानी छोड़ने के लिए कहा जा रहा है। ट्विटर पर विराट कप्तानी छोड़ो..ट्रेंड भी हो रहा है।
इसे भी पढ़ें-
T20 World Cup 2021: भारत की हार में विलेन बने 7 खिलाड़ी, 29 साल में पहली बार पाक से हारी टीम इंडिया
T20 World Cup: भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने अपनी 12 सदस्यीय टीम का किया ऐलान