- Home
- Sports
- Cricket
- गुस्सा छोड़ दो, शमी भाई से पैचअप कर लो, इस तरह की जा रही हसीन जहां से विनती, लोकिन भाभी का मूड नहीं...
गुस्सा छोड़ दो, शमी भाई से पैचअप कर लो, इस तरह की जा रही हसीन जहां से विनती, लोकिन भाभी का मूड नहीं...
- FB
- TW
- Linkdin
अक्सर हमने देखा है कि किसी भी टीम की हार के बाद उस टीम के खिलाड़ी और उनके परिवार वालों को काफी ट्रोल किया जाता है। कुछ इसी तरह की ट्रोलिंग का सामना इन दिनों भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी वाइफ हसीन जहां को करना पड़ रहा है।
हाल ही में, हसीन जहां ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वह काले रंग की टीशर्ट पहने खुले बाल और नो मेकअप लुक में काफी खूबसूरत लग रही है। लेकिन यह क्या फैंस को उनकी खूबसूरती से ज्यादा शमी भाई का ख्याल मन में आ रहा है।
दरअसल, हसीन जहां की इस तस्वीर पर शमी के फैन उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं। कोई कह रहा है कि 'मैम अब तो गुस्सा छोड़ कर शमी भाई से पैचअप कर लो', तो कोई उन्हें ताने मारते कह रहा है 'इस समय तो अपने पति का सपोर्ट कर लो...'
इतना ही नहीं कुछ यूजर तो हसीन जहां पर इस कदर भड़क गए कि उन्होंने यह तक कह दिया कि 'शमी भाई की बर्बादी की वजह तुम ही हो।' बता दें कि भारत-पाकिस्तान के मैच के बाद से यूजर्स शमी की पत्नी हसीन जहां को अपने निशाने पर ले रहे हैं।
टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत- पाकिस्तान के बीच हुई मुकाबले में मोहम्मद शमी ने 3.5 ओवर में 43 रन दिए और एक भी विकेट नहीं लिया। उनको कुल 6 चौके, 1 छक्का पड़ा। इस प्रदर्शन के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर शमी को ट्रोल किया और ये तक आरोप लगा दिया कि उन्होंने पाक से पैसे लिए थे।
मोहम्मद शमी भारत के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक है। उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 355 विकेट है। 24 अक्टूबर को खेल गए इस मैच में भले ही भारत को पाकिस्तान से 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के साथ होने वाले मैच में वो इस हार को भुलाकर आगे बढ़ना चाहेगी।
वहीं, मोहम्मद शमी की वाइफ सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ पोस्ट करती रहती है और लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रहती हैं। हसीन जहां जैसे ही सोशल मीडिया पर अपनी फोटो या वीडियो शेयर करती है, यूजर्स उसपर बवाल मचाना शुरू कर देते हैं।
बता दें कि, 2018 से मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां एक दूसरे से दूर रह रहे हैं। हसीन ने उनपर मारपीट, रेप, हत्या की कोशिश और घरेलू हिंसा जैसे कई आरोप लगाए थे। इतना ही नहीं उनपर मैच फिक्सिंग का आरोप भी लगाया था। तब से दोनों का एक-दूसरे से कोई वास्ता नहीं है।
ये भी पढ़ें- मैच से पहले गुड न्यूज: बॉलिंग के लिए लौटा भारतीय टीम का 'शेर', तो वाइफ इस तरह कर रही बेटे की देखभाल
'बस 5 मिनट में मेरी अंग्रेजी निकल जाएगी'... अफगानिस्तान के कप्तान का मजेदार VIDEO वायरल