- Home
- Sports
- Cricket
- ऑस्ट्रेलिया में ऐसी जर्सी पहन खेलेगी टीम इंडिया, देखते ही भड़क उठे लोग, कहा- पैसा ही सबकुछ है
ऑस्ट्रेलिया में ऐसी जर्सी पहन खेलेगी टीम इंडिया, देखते ही भड़क उठे लोग, कहा- पैसा ही सबकुछ है
- FB
- TW
- Linkdin
धवन ने टीम इंडिया की नई जर्सी की झलक सोशल मीडिया पर लोगों को दिखाई। इसके साथ उन्होंने प्रेरणादायक कोट भी कैप्शन में डाला। लेकिन उन्हें क्या पता था कि लोग उन्हें ट्रोल कर देंगे।
तस्वीर को देखते ही लोगों की कमेंटबाजी शुरू हो गई। उन्होंने जनकर टीम इंडिया को ट्रोल किया। दरअसल, धवन ने जो टीशर्ट पहनी थी, उसपर जरुरत से ज्यादा ही स्पोंसर्स के लोगो लगे हैं।
लोगों ने इस तस्वीर पर जनकर कमेंटबाजी की। एक शख्स ने लिखा कि ये टीम इंडिया की जर्सी नहीं बल्कि एडवर्टाइस्मेंट बोर्ड दिख रहा है।
वहीं एक यूजर ने लिखा कि अगर थोड़ी बहुत जगह और जर्सी में बची हो तो किसी कंपनी का स्टिकर लगा लें।
वहीं एक शख्स ने लिखा कि टीम इंडिया की जर्सी उसकी फेवरिट हुआ करती थी। लेकिन अब इसमें स्पोंसर्स नजर आ रहे हैं। अब इसमें इमोशंस नहीं हैं।
वहीँ एक यूजर ने बीसीसीसाई को टीम इंडिया की जर्सी को बर्बाद करने के लिए मुबारकबाद भी दे दी। उसने लिखा कि पैसों के लिए इसे एडवर्टाइस्मेंट बोर्ड बना दिया गया।
वहीं इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी जर्सी बदल दी है। अब वो पीले रंग की जर्सी की जगह नए रंग की जर्सी में नजर आएगी। बीते दिनों ही ऑस्ट्रेलिया ने अपनी नई जर्सी लोगों को दिखाई थी। लोगों ने इसे काफी पसंद किया था।