NZ पर टीम इंडिया की रोमांचक जीत, 10 फोटो में देखें विराट कोहली का डबल रिएक्शन
| Published : Jan 24 2020, 05:59 PM IST
NZ पर टीम इंडिया की रोमांचक जीत, 10 फोटो में देखें विराट कोहली का डबल रिएक्शन
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर इस मैच में खासे मंहगे साबित हुए। ठाकुर ने अपने 3 ओवरों में 44 रन खर्च कर दिए। इस दौरान कोहली उन्हें समझाइश देते भी नजर आए।
210
बल्लेबाजी में भी कोहली पूरे ध्यान के साथ मैदान पर उतरे और मैच में 45 रनों की शानदार पारी खेली। अगर कोहली अर्धशतक बना लेते तो इस मैच में अर्धशतक बनाने वाले 6वें बल्लेबाज बनते।
310
टॉस से पहले भी विराट कोच और साथी खिलाड़ियों के साथ चर्चा करते नजर आए। इस दौरान वो काफी चिंतित भी दिख रहे थे।
410
पहले T-20 में भारत की फील्ड़िंग का स्तर लाजवाब था। फील्डिंग के दम पर भारत ने मैच पलटा और न्यूजीलैंड को और बड़ा स्कोर बनाने से रोका।
510
कैच लेने के बाद कोहली का रिएक्शन देखने लायक था। विराट ने भले ही मैच से पहले बदले की भावना से इंकार किया था, पर मैच में खासे आक्रामक दिखे।
610
पहली पारी में विपक्षी टीम को बड़ा स्कोर बनाते देख कोहली चिंतित भी हुए। हालांकि रोहित ने लाजवाब कैच पकड़कर भारत की मैच में वापसी कराई।
710
न्यूजीलैंड के छोटे मैदान का विराट ने बल्लेबाजी के दौरान जमकर फायदा उठाया और हवा में काफी शॉट खेले।
810
कैच पकड़ने के बाद राहत की सांस लेते कोहली। यह कैच विरोधी टीम के कप्तान केन विलियम्सन का था।
910
विकेट मिलने के बाद कोहली अपने गंदबाज से खुश नजर आए। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को विकेट की बधाई दी।
1010
फील्डिंग में चीकू की मुस्तैदी हमेशा ही दिखाई देती है। इस मैच में भी एनर्जी का स्तर शानदार था।