- Home
- Sports
- Cricket
- वो मैच जिसमें सचिन ने सबसे खौफनाक गेंदबाज की उधेड़ दी थी बखिया, विकेट लेकर भी खुश नहीं थे शोएब अख्तर
वो मैच जिसमें सचिन ने सबसे खौफनाक गेंदबाज की उधेड़ दी थी बखिया, विकेट लेकर भी खुश नहीं थे शोएब अख्तर
- FB
- TW
- Linkdin
बल्लेबाजों के अंदर अपनी तेज रफ्तार से खौफ पैदा करने वाले शोएब अख्तर ने बताया कि 'मुझे सचिन के विकेट लेने के बाद काफी दुख हुआ था। क्योंकि सचिन उस वक्त 98 रन पर खेल रहे थे और सिर्फ दो रन से वे अपने शतक से चूक गए थे।
शोएब ने आगे कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि सचिन के लिए वह एक खास पारी थी और उन्हें शतक लगाना चाहिए था। अगर वे उस बाउंसर पर छक्का लगा देते तो मुझे मजा आ जाता। क्योंकि वे पहले ऐसा कर चुके थे।'
2003 वर्ल्ड कप में शोएब अख्तर अपने करियर के सबसे अच्छे फॉर्म में चल रहे थे। पर सचिन ने इस मैच में उनकी खूब कुटाई की थई। वे इस मैच में काफी महंगे साबित हुए थे। उन्होंने 72 रन देकर सिर्फ एक विकेट सचिन का लिया था।
हालांकि भारत ने इस मैच को आसानी से जीत लिया था। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 273 रन बनाए थे। जिसके जबाव में भारत ने महज 4 विकेट खोकर ही इस मैच को अपने नाम कर लिया था।सचिन ने इस मैच में 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 75 गेंद पर 98 रनों की पारी खेली थी।
शोएब ने लाइव चैट के दौरान मास्टर ब्लास्टर की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि सचिन ने भारतीय टीम के लिए उस समय क्रिकेट खेला जब काफी कठिन समय था।
वहीं जब उनसे सचिन से विराट कोहली की तुलना के बारे में उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 'सचिन ने भारतीय टीम के लिए उस समय क्रिकेट खेला है जब काफी कठिन समय था। इस मामले में विराट कोहली काफी भाग्यशाली हैं जो इस दौर में क्रिकेट खेल रहे हैं।
अगर सचिन इस दौर में खेल रहे होते तो उनके नाम 1.30 लाख से ज्यादा रन होते। विराट कोहली की तुलना सचिन तेंदुलकर से करना गलत है।
इस दौरान शोएब अख्तर ने यह भी बताया कि वो नहीं चाहते कि खाली स्टेडियम में क्रिकेट मैच खेला जाये। अगर ऐसा होता है तो यह ठीक वैसा ही होगा जैसे बिना दुल्हन शादी।
उन्होंने कहा, 'खाली स्टेडियम में क्रिकेट बोर्ड को नुकसान होने से तो बचा सकता है लेकिन आप इसकी मार्केटिंग नहीं कर पाएंगे। आपको मैच के लिए दर्शकों की जरूरत होगी। इनके बदौलत ही क्रिकेटर स्टार बनते हैं।
उन्होंने आगे कहा, 'मुझे उम्मीद है कि एक साल के भीतर कोरोना की स्थिति सामान्य हो जाएगी' और फिर से लोग पहले जैसे समान्य हो जाएंगे।