- Home
- Sports
- Cricket
- BJP सांसद ने हनुमा विहारी को बताया 'क्रिकेट का हत्यारा', अब इस तरह मिला जवाब की हो गई बोलती बंद
BJP सांसद ने हनुमा विहारी को बताया 'क्रिकेट का हत्यारा', अब इस तरह मिला जवाब की हो गई बोलती बंद
- FB
- TW
- Linkdin
सिडनी में खेले गए टेस्ट मैच की दूसरी पारी में हनुमा विहारी और आर अश्विन की पारी को कौन भूल सकता है। चोटिल होने के बावजूद इन दोनों खिलाड़ी ने मैच को ड्रॉ करा दिया, जिस वजह हर कोई इनका मुरीद हो गया है।
हालांकि कि कुछ लोगों को ये बात हजम नहीं हुई, उन्हीं में से एक है बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo), जिन्होंने विहारी को क्रिकेट का हत्यारा तक करार दे दिया था। इसके बाद अब विहारी ने दो टूक जवाब देकर उनकी बोलती बंद कर दी।
जी हां, 11 जनवरी को बाबुल सुप्रियो ने 2 ट्वीट किए थे। एक ट्वीट में उन्होंने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जमकर तारीफ की थी, वहीं, दूसरे ट्वीट में उन्होंने विहारी पर तंज कसा था। उन्होंने लिखा था कि '109 गेंद खेलकर 7 रन बनाए! ये बहुत ही भयानक है, हनुमा बिहारी ने भारत की जीत के एतिहासिक मौके को खत्म कर दिया है, बल्कि क्रिकेट की भी हत्या कर दी है।'
सुप्रियो को करारा जवाब देते हुए बुधवार को हनुमा विहारी ने उनके उसी ट्वीट पर कमेंट किया और सिर्फ अपना नाम लिखा। उन्होंने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि सुप्रियो ने उनकी आलोचना करते हुए उनका नाम गलत लिखते हुए हनुमा बिहारी लिखा था और उनकी इस गलती को विहारी ने सुधारते हुए बस अपना नाम सही कर दिया।
उनके इस रिप्लाई को देखकर विहारी के प्लेइंग पार्टनर अश्विन ने ROFLMAX!! लिखा है। वहीं, पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने भी हनुमा विहारी को रिप्लाई किया है और सोशल मीडिया यूजर्स इसे ट्वीट पर ऑफ द ईयर कहकर जमकर मीम्स बना रहे हैं।
इतना ही नहीं पूर्व विस्फोटक खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने भी इस पर रीट्वीट किया है। सहवाग ने लिखा है कि 'अपना विहारी सब पर भारी'।
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेला गया तीसरा टेस्ट अश्विन और विहारी की वजह से ड्रॉ हुआ था। इस मैच में दोनों ने 256 गेंदों में 62 रनों की नाबाद पारी खेली थी। हनुमा विहारी ने चोटिल होने के बावजूद 161 गेंदों में 23 रन बनाए और भारत की सीरीज जीतने की उम्मीद को कायम रखा।