- Home
- Sports
- Cricket
- 14 सेंचुरी मारने वाले इस खिलाड़ी ने राजस्थान को जिताया था IPL, अब गुमनाम; कोई नहीं चाहता खरीदना
14 सेंचुरी मारने वाले इस खिलाड़ी ने राजस्थान को जिताया था IPL, अब गुमनाम; कोई नहीं चाहता खरीदना
| Published : Feb 05 2020, 05:15 PM IST
14 सेंचुरी मारने वाले इस खिलाड़ी ने राजस्थान को जिताया था IPL, अब गुमनाम; कोई नहीं चाहता खरीदना
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
पहले IPL में 400 रन बनाने वाले असनोडकर दूसरे सीजन में चोट के चलते एक भी मैच नहीं खेल पाए। यह सीजन साउथ अफ्रीका में खेला गया था और यहां भी उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी।
210
IPL के तीसरे और चौथे सीजन में भी उन्हें सिर्फ 2 और 1 मैच खेलने का मौका मिला। इसके बाद उनका IPL करियर भी यहीं खत्म हो गया।
310
2012 से स्वप्निल कई बार नीलामी में तो शामिल हुए पर किसी भी टीम ने उन पर दिलचस्पी नहीं दिखाई।
410
अपने 20 IPL मैचों में स्वप्निल ने 21.15 के औसत से 423 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 124.78 का रहा था।
510
88 फर्स्ट क्लास मैचों में स्वप्निल ने 40 के औसत से 5883 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 14 शतक और 25 अर्धशतक भी लगाए।
610
गेंद के साथ भी असनोडकर ने अपना हाथ आजमाया पर कुछ खास नहीं कर सके। अपने पूरे फर्स्ट क्लास करियर में उन्होंने सिर्फ एक ही विकेट लिया।
710
85 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 6 शतक और 19 अर्धशतक के साथ 2858 रना बनाए। उनका औसत भी 36.17 का रहा।
810
साल 2019 में गोवा की टीम से उन्हें यह कहकर बाहर कर दिया गया कि उनके कारण टीम में युवा खिलाड़ी अपनी जगह नहीं बना पा रहे हैं।
910
इसके बाद भी स्वप्निल ने हिम्मत नहीं हारी और उन्होंने टीम में वापसी की उम्मीद जताई थी।
1010
फर्स्ट क्लास मैचों में उन्होंने 254 रनों की नाबाद पारी भी खेली थी, पर उनकी यह पारी भी उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं दिला पाई।