- Home
- Sports
- Cricket
- हुक्का पार्टी से शमी की वाइफ हसीन जहां का वीडियो, दोस्त ने मुंह पर धुआं छोड़ा; लोगों ने कहा- कुछ तो...
हुक्का पार्टी से शमी की वाइफ हसीन जहां का वीडियो, दोस्त ने मुंह पर धुआं छोड़ा; लोगों ने कहा- कुछ तो...
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, हसीन जहां ने नया वीडियो साझा करते हुए लिखा, "हजरत इमाम अली ने फर्माया -अगर तुम उस वक्त मुस्कुरा सकते हो जब तुम पूरी तरह टूट चुके हो तो यकीन जानो दुनिया में तुम्हें कोई कभी नहीं तोड़ सकता, कुदरत का कानून है जिस दरख्त का फल मीठा होता है लोग पत्थर भी उसे ही मारते हैं😊😊😎" हजरत अली का नाम लेने की वजह से हसीन जहां पर लोगों का गुस्सा निकल रहा है। इस्लाम में हजरत इमाम आली का ओहदा काफी पवित्र है।
हसीन जहां के वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, "हराम चीज पीके मौला अली की बात कर रही है। पहले शर्म और हया सीख।" एक दूसरे यूजर ने लिखा, "ये कोट तुम्हारे जैसों के लिए नहीं कहा गया था। पर्सनल लाइफ में जो करना है करो लेकिन मुसलमानों को बदनाम मत करो ऐसे।"
इस वीडियो पर कुछ यूजर्स ने हसीन जहां को अपने तरह से जिंदगी जीने के लिए शुभकामनाएं भी दीं। बताते चलें कि हसीन जहां और मोहम्मद शमी के बीच 2018 से अनबन है। दोनों अलग-अलग रहते हैं।
हसीन जहां शमी पर कई गंभीर आरोप लगा चुकी हैं। पिछले दिनों भी उन्होंने एक न्यूड वीडियो साझा कर आरोप लगाए थे। जिस पर क्रिकेटर ने रिएक्ट किया और आरोपों को साबित करने की बात कही थी।
बाद में एक वीडियो से हसीन जहां ने शमी को जवाब दिया था। शमी को जवाब देने के बाद उनका ये नया वीडियो है। हसीन जहां रमजान के दौरान से ही सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय हैं। वो लगातार इंस्टाग्राम पर डांस के बोल्ड वीडियो डालती रहती हैं।
हालांकि इन वीडियोज़ की वजह से हसीन जहां लगातार लोगों के निशाने पर रही हैं। पिछले दिनों उन्होंने ट्रोल्स को जवाब देते हुए कहा था कि आखिर लोग क्यों गैर औरतों के वीडियो पर ताक झांक कराते हैं।
पिछले दिनों इंस्टाग्राम पर मोहम्मद शमी के साथ हसीन जहां ने एक पुरानी सेमी न्यूड तस्वीर साझा की थी। शमी को लेकर उन्होंने लिखा था, "कल तू कुछ नहीं था तो मैं पाक थी, आज तू कुछ बन गया तो मैं नापाक हो गई। झूठ पर बुर्का डालकर बेपर्दा सच को मिटा सकता नहीं।"
हसीन जहां और शमी का विवाद 2018 में तब चर्चा में आया जब हसीन जहां ने क्रिकेटर पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा दिया। जिसके बाद शमी को जांच का भी सामना करना पड़ा।
हसीन जहां मॉडलिंग में करियर बनाने की कोशिश में हैं। इंस्टाग्राम पर उनके कुछ वीडियो ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं।
शमी संग हसीन जहां की दूसरी शादी है। उनके पहले पति पश्चिम बंगाल में किराना की दुकान चलाते थे। एक बेटी भी है। हालांकि हसीन जहां की दूसरी शादी भी अब मुश्किलों में है।
इंस्टाग्राम पर हसीन जहां का अकाउंट वेरिफाइड नहीं है मगर उनके 90 हजार से ज्यादा फॉलोअर हैं। फॉलोअर्स की संख्या पिछले कुछ हफ्तों में काफी बढ़ी है।