- Home
- Sports
- Cricket
- मैच से पहले जिम में पसीन बहाते नजर आए कप्तान कोहली, इस खिलाड़ी को देने होगा फिटनेस टेस्ट
मैच से पहले जिम में पसीन बहाते नजर आए कप्तान कोहली, इस खिलाड़ी को देने होगा फिटनेस टेस्ट
- FB
- TW
- Linkdin
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच में अब सिर्फ 4 दिन का वक्त बचा है, जिसको लेकर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है।
सीरीज में 1-1 से बराबरी पर चल रही दोनों टीमें अपने हाथ से ये मैच जाने नहीं देना चाहती। इसके लिए कप्तान कोहली भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे है और जिम में खूब पसीना बहा रहे हैं।
विराट कोहली ने अपने वर्कआउट की कुछ फोटो इंस्टाग्राम और ट्विटर पर शेयर की है, जिसमें वो अलग-अलग तरह की एक्सरसाइज करते हुए नजर आ रहे हैं।
अपनी फोटोज को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'Consistency is the Key' यानी 'लगातार कोशिश ही कामयाबी चाबी है।' उनकी इन तस्वीरों पर महज 13 घंटे में 26 लाख से ज्यादा लोग लाइक और कमेंट कर चुके हैं।
बता दें कि दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 317 की करारी शिकस्त दी थी। इस मैच की दूसरी पारी में कप्तान विराट कोहली ने रविचंद्रन अश्विन के साथ मिलकर 96 रन की पार्टनरशिप की थी। इस दौरान कोहली ने 149 गेंदों में 62 रन बनाए थे।
तीसरे डेट-नाइट टेस्ट मैच के लिए दोनों ही टीमें गुरुवार को ही मोटेरा पहुंच गई हैं। भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने भी स्टेडियम से अपनी फोटो शेयर की थी। ये टेस्ट मैच दुनिया के सबसे बड़े स्डेडियम में खेला जाएगा।
आखिरी दो टेस्ट के लिए भारत और इंग्लैंड ने अपनी टीम भी घोषित कर दी हैं। भारतीय स्कॉड में इस बार शार्दूल ठाकुर की जगह उमेश यादव को चुना गया है। लेकिन इस मैच में खेलने से पहले उमेश को फिटनेस टेस्ट भी पास करना होगा। इसके बाद ही उनकी टीम में एंट्री पक्की होगी।
उमेश यादव के अलावा टीम में विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेट कीपर), रविचंद्रन अश्विन , कुलदीप यादव, एक्सर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को जगह दी गई है।
वहीं, इंग्लैंड में जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, डोमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जैक क्रॉली, बेन फॉक्स, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओकी पोप, डोम सिबली, बेन स्टोक्स, ऑली स्टोन, क्रिस वोक्स और मार्क वुड शामिल हैं।