- Home
- Sports
- Cricket
- 2021 के 5 सबसे अमीर क्रिकेटरों में 3 भारतीय, जानें किस नंबर पर आते हैं कप्तान कोहली से लेकर धोनी
2021 के 5 सबसे अमीर क्रिकेटरों में 3 भारतीय, जानें किस नंबर पर आते हैं कप्तान कोहली से लेकर धोनी
- FB
- TW
- Linkdin
सचिन तेंदुलकर- 870 करोड़
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) 'क्रिकेट के भगवान' हैं। क्रिकेट के हर रिकॉर्ड में उनका नाम जरूर होता है। 2021 में सबसे अमीर क्रिकेटरों की लिस्ट में भी टॉप पर हैं। उनकी कुल संपत्ति 870 करोड़ रुपये है। उन्होंने अपने ऑन और ऑफ-फील्ड काम दोनों के जरिए बहुत पैसा कमाया है। बता दें कि वह फिलिप्स, ब्रिटानिया, वीज़ा, बीएमडब्ल्यू, पेप्सी, ल्यूमिनस, एडिडास, कैनन, कैस्ट्रोल जैसे कई इंटरनेशनल ब्रांडों के साथ जुड़े रहे हैं।
एमएस धोनी- 840 करोड़
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) हैं। जिनकी कुल संपत्ति 840 करोड़ रुपये है। वह रीबॉक, टीवीएस मोटर्स, रेड बस, सोनी ब्राविया, लेयस जैसे इंटरनेशनल ब्रांडों से जुड़े रहे हैं। धोनी के अन्य एंडोर्समेंट ब्रांडों में स्निकर्स, गोएड्डी, ओरिएंट, गल्फ ऑयल और बहुत कुछ शामिल हैं। उन्हें टाइम मैगज़ीन ने दुनिया में 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में भी शामिल किया था। बता दें कि वह तीन आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले इंटरनेशनल क्रिकेट में एकमात्र कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने ICC T20 वर्ल्ड कप 2007, ICC ODI वर्ल्ड कप 2011 और ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2013 जीती थी।
विराट कोहली- 696 करोड़
इस सूची में विराट कोहली (Virat Kohli ) एकमात्र खिलाड़ी हैं जो इस समय खेल रहे हैं और उनकी ब्रांड वैल्यू दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है, वो दिन दूर नहीं जब वह इन सभी से आगे निकल जाएंगे। फिलहाल इस लिस्ट में वह तीसरे नंबर पर हैं। उनकी कुल संपत्ति 696 करोड़ रुपये है। वह प्यूमा, ऑडी, एमआरएफ, कोलगेट-पामोलिव, टिसॉट जैसे कुछ ब्रांडों से भारी राशि कमाते हैं। इसके अलावा, उनके पास WROGN नाम से अपनी खुद का क्लोदिंग ब्रांड भी है जो ऑनलाइन स्टोर्स पर काफी पॉपुलर हैं। कोहली एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें फोर्ब्स 2020 की सूची में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों में शामिल किया गया है।
रिकी पोंटिंग- 492 करोड़
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) को क्रिकेट के इतिहास में सबसे सफल कप्तानों में से एक माना जाता है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को दो वर्ल्ड कप खिताब दिलाए। क्रिकेट के अलावा, उन्होंने, कमेंट्री और कोच के रूप में भी खूब पैसे कमाए हैं। उनकी कुल संपत्ति 492 करोड़ रुपये है। उनके पॉपुलर ब्रांड विज्ञापन में वल्वोलिन, एडिडास, रेक्सोना आदि बड़े ब्रांड्स शामिल हैं। वह आईपीएल में दिल्ली कैपिटल की फ्रेंचाइजी के हेड कोच भी हैं।
ब्रायन लारा- 454 करोड़
वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज ब्रायन लारा (Brian Lara) को 'प्रिंस ऑफ पोर्ट ऑफ स्पेन' के नाम से जाना जाता है। 1990-2007 तक उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए शानदार पारियां खेली और खूब पैसा भी कमाया। 2021 में उनकी संपत्ति का आंकलन 454 करोड़ रुपये है। क्रिकेट के साथ ही उन्होंने गोल्फ से भी पैसा कमाया। सचिन की तरह वह भी लंबे समय से टायर ब्रांड एमआरएफ से जुड़े है।