- Home
- Sports
- Cricket
- कप्तानी कैसे करें? इस पर विराट को दें टिप्स, वीडियो शेयर करने के बाद इस कारण ट्रोल हुए कोहली
कप्तानी कैसे करें? इस पर विराट को दें टिप्स, वीडियो शेयर करने के बाद इस कारण ट्रोल हुए कोहली
स्पोर्ट्स डेस्क. टीम इंडिया टी-20 विश्वकप (T-20 world Cup) के लिए तैयारियों में जुटी हुई है। वहीं, दूसरी तरफ टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (virat Kohli) ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के शेयर होने के बाद वो सोशल मीडिया में ट्रोल होने लगे हैं। दरअसल, विराट कोहली ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि मैं आपके परिवार और दोस्तों को सार्थक दीवाली मनाने और उसका आनंद लेने के टिप्स दूंगा। इस वीडियो के पोस्ट होने के बाद कोहली की पोस्ट पर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट किए हैं। किसी ने विराट को कप्तानी के टिप्स देने के बाद कही तो किसी ने कहा कार चलाने को लेकर टिप्स देने की बात कही। आइए जानते हैं ट्रोलर ने विराट कोहली की पोस्ट पर कैसे-कैसे कमेंट किए।
- FB
- TW
- Linkdin
क्या कहा कोहली ने
विराट कोहली ने वीडियो शेयर करते हुए कहा- यह साल भारत और दुनियाभर के लोगों के लिए बहुत ही मुश्किल भरा रहा है। सभी दिवाली का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जैसे-जैसे ये त्योहार नजदीक आ रहा है। मैं आपके परिवार और दोस्तों को सार्थक दीवाली मनाने और उसका आनंद लेने के टिप्स दूंगा। इस वीडियो के पोस्ट होने के बाद लोगों ने तरह-तरह के कमेंट किए हैं।
इस वीडियो के आने के बाद ट्विटर में #SunoKohli ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। लोग तरह-तरह के मीम बनाकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। पिछले साल भी कोहली को दीवाली के समय काफी ट्रोल किया गया था।
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब कोहली को ट्रोल किया जा रहा है। इससे पहले भी त्यौहार को मनाने को लेकर दिए गए बयान पर भी विवाद हुआ था। विराट के विज्ञापन वाले वीडियो पर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी थीं।
विराट कोहली के ट्वीट पर एक यूजर्स ने कमेंट करते हुए कहा- सबसे पहले तो आप ऐसी और कार यूज करना बंद कर दें। वहीं, एक दूसरे यूजर्स ने कहा- कप्तानी कैसे करें? इस पर विराट को दें टिप्स।
भारत का मैच
टी20 वर्ल्ड कप में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ 24 अक्टूबर को होगा। लेकिन उससे पहले भारत 18 और 20 अक्टूबर को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ दो वार्म अप मैच खेलेगी। जिसमें सोमवार को उसका मुकाबला पहले इंग्लैंड से होगा। यह मैच टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से पहले काफी महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- इस क्रिकेटर ने खरीदी लग्जरी BMW कार, कैप्शन में लिखा- इमोशनल मैसेज, कीमत और फीचर जानकर उड़ जाएंगे होश
इसे भी पढ़ें- UAE और ओमन के इन 4 स्टेडियम में खेले जाएंगे टी20 वर्ल्ड कप के 45 मैच, जानें इनकी खासियत