बाइक-कारों के शौकीन धोनी अब ट्रैक्टर के भी मालिक, खरीदने की वजह आ गई सामने
स्पोर्ट्स डेस्क। किसी को बताने की जरूरत नहीं है कि टीम इंडिया के कैप्टन कूल का खिताब पा चुके महेंद्र सिंह धोनी (माही) को गाड़ियों से कितना लगाव है। उनके पास एक से बढ़कर एक बाइक्स और कारों का कलेक्शन है। अक्सर बाइक राइड और कारों के साथ माही की तस्वीरें भी सामने आती हैं। मगर हाल ही में क्रिकेटर, ट्रैक्टर की सवारी करते नजर आए थे। फैंस ट्रैक्टर पर माही की तस्वीर देखकर हैरान थे।
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, खबरें हैं कि माही ने एक ट्रैक्टर खरीदा है। पिछले दिनों चेन्नई सुपर किंग्स ने इंस्टाग्राम पर ट्रैक्टर की सवारी करते माही की तस्वीरें भी साझा की थी। कहा जा रहा है कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने 8 लाख रुपये में इसे खरीदा है। ट्रैक्टर के साथ माही को देखकर अलग-अलग चर्चाएं थीं। एक यह भी ट्रैक्टर के साथ माही कर क्या रहे हैं?
अब माही के ट्रैक्टर खरीदने की असल वजह का खुलासा हो गया है। जी हां, माही के गैराज में शामिल स्वराज के ब्रांड न्यू ट्रैक्टर को खरीदने का मकसद बेहद खास है। दरअसल, माही अब क्रिकेट के अलावा खेती में भी हाथ आजमाने जा रहे हैं। इसी काम के लिए उन्होंने ट्रैक्टर खरीदा है।
हालांकि माही ऐसी-वैसी खेती भी नहीं करेंगे। वो ऑर्गेनिक खेती में हाथ आजमाने जा रहे हैं। जीक्यू इंडिया की एक रिपोर्ट में कुछ इसी तरह का दावा किया गया है।
फिलहाल लॉकडाउन की वजह से धोनी रांची स्थित अपने फॉर्महाउस में हैं। पत्नी साक्षी, माही के फैंस को अपडेट देती रहती हैं। पिछले दिनों साक्षी ने माही और बेटी जीवा के बाइक राइड का वीडियो भी साझा किया था।
माही बेटी को बाइक पर लेकर अपने फॉर्महाउस में ड्राइव कर रहे थे। फैंस के बीच माही का ये वीडियो खूब वायरल हुआ था।
बताते चलें कि माही लंबे वक्त से टीम इंडिया और क्रिकेट से दूर हैं। पिछले कुछ दिनों में कई मर्तबा उनके संन्यास और टीम इंडिया में वापसी को लेकर अटकलबाज़ियां देखने को मिली हैं।
हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से इस साल आईपीएल के सीजन में माही को वापसी करना था। मगर भारत में कोरोना के प्रसार के बाद लॉकडाउन की वजह से आईपीएल को टालना पड़ा।
अब एक बार फिर लॉकडाउन के बाद आईपीएल शुरू होने की चर्चाएं हैं। माना जा रहा है कि माही के प्रशंसक जल्द ही अपने फेवरेट बल्लेबाज को क्रीज़ पर चौका-छक्का लगाते देखा सकेंगे।
वैसे जब तक माही क्रिकेट मैदान पर वापस नहीं आ जाते तब तक चेन्नई सुपर किंग्स और साक्षी उनके वीडियोज़ को सोशल मीडिया पर फैंस के लिए डाल रही हैं।