कोरोना नहीं साल 2020 में सबसे ज्यादा छाया IPL, गुगल में ये बने टॉप ट्रेंडिग टॉपिक
- FB
- TW
- Linkdin
वैसे तो साल 2020 कई कारणों से चुनौतीपूर्ण था। कोरोना वायरस महामारी के चलते कई महीनों तक लोगों को घरों के अंदर रहना पड़ा और इसने लोगों के जीवन को बदल दिया। पूरी दुनिया एक ठहराव पर आ गई। हालांकि, एक बात समान रही, और वह थी क्रिकेट के प्रति भारत का प्रेम।
भारत में क्रिकेट की दीवानगी किस कदर छाई हुई है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस साल क्रिकेट ने कोरोना को भी पीछे छोड़ दिया। जी हां, साल 2020 में कोरोना नहीं बल्कि आईपीएल सबसे ज्यादा छाया रहा। ये हम नहीं कह रहे बल्कि दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गुगल का दावा है।
9 दिसंबर को गुगल ने इस साल ट्रेंड किए जाने वाली टॉपिक की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आईपीएल है। जिसे सबसे ज्यादा सर्च किया गया है। आईपीएल से जुड़ी खबरें सबसे ज्यादा बार देखी और पढ़ी गई है।
बता दें कि इस बार आईपीएल 19 सितंबर 2020 से 10 नवंबर 2020 तक दुबई में हुआ था। कोविड 19 के कारण फैंस अपने फेवरेट प्लेयर को देखने मैदान पर तो नहीं जा पाए थे, लेकिन सोशल मीडिया और टेलीविजन के माध्यम से उनको सपोर्ट जरूर किया था। इस बार आईपीएल की व्यूअरशिप में भी 28% की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
आईपीएल के ट्रेंड होने में क्रिकेट के साथ-साथ प्लेयर्स की पर्सनल लाइफ भी काफी अहम साबित होती है। इस बार सीरीज के दौरान आरसीबी के कप्तान विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा, युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनाश्री वर्मा और कई क्रिकेटर्स की वाइफ भी स्टेडियम में पहुंची थी।
आईपीएल के साथ ही UEFA चैम्पियंस लीग, इंग्लिश प्रीमियर लीग, फ्रेंच ओपन और ला लिगा स्पोर्टिंग इवेंट भी गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए हैं।
क्रिकेट के साथ-साथ इंडिया में बॉलीवुड मूवीज का बहुत ज्यादा क्रेज रहता है। इस बार जो मूवी सबसे ज्यादा ट्रेंड में रही, वो है सुशांत सिंह राजपूत की दिल बेचारा। इसके बाद तमिल फिल्म 'सूराराइ पोट्टारू', अजय देवगन की 'तानाजी', विद्या बालन की 'शकुंतला देवी' और जाह्नवी कपूर की 'गुंजन सक्सेना' जैसी फिल्मों को सबसे ज्यादा सर्च किया गया।
ग्लैमर की दुनिया से परे राजनीति को भी काफी इंटरेस्टिंग टॉपिक माना जाता है। गूगल पर यूएस और बिहार इलेक्शन रिजल्ट और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को भी काफी सर्च किया गया। इसके साथ ही इंडियंस ने राम मंदिर भारत-चीन विवाद, लॉकडाउन और निर्भया केस की खबरों को सबसे ज्यादा पढ़ा हैं।
वहीं, गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए लोगों में यूएस के प्रेसिडेंट जो बाइडेन, पत्रकार अर्नब गोस्वामी और गायिका कनिका कपूर शामिल हैं। इनके अलावा इस लिस्ट में नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग, अमिताभ बच्चन, एक्ट्रेस कंगना रनौत, रिया चक्रवर्ती और अंकिता लोखंडे भी शामिल हैं।