मायके में इस तरह समय बिता रही चहल की मंगेतर, फोटो शेयर कर लिखी ये बात
- FB
- TW
- Linkdin
भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल इस वक्त अपनी टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में है, तो यहां इंडिया में उनकी होने वाली पत्नी सोशल मीडिया पर छाई हुई है।
धनाश्री वर्मा का जब भी जिक्र आता है तो फैंस उनके वायरल डांस वीडियोज को याद करते हैं। उनके पोस्ट को लाखों फैंस लाइक्स और शेयर करते हैं। वे बेहद कमाल का डांस करती हैं और मुंबई में अपनी डांस क्लासेस भी चलाती है।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए धनाश्री ने लिखा कि, तो बात ऐसी है, घर सिर्फ एक जगह नहीं, बल्कि एहसास है। इस फोटो पर कई फैंस लाइक और कमेंट कर चुके हैं। एक यूजर ने लिखा कि 'युजी की याद आ रही है क्या', तो वहीं किसी ने लिखा कि 'मायके में कम दिन ही बचे हैं।'
बता दें कि कुछ समय पहले धनाश्री ने अपनी मां के भी अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें दोनों ही कमाल की लग रही थी।
धनाश्री और चहल की सगाई को भी 4 महीने का समय हो चुका है। लॉकडाउन के दौरान ही दोनों ने 8 अगस्त को सगाई की थी। उसके बाद चहल दुबई के लिए रवाना हो गए थे। हालांकि यहां पीछे-पीछे उनकी मंगेतर पहुंच गई थी और दोनों ने काफी अच्छा टाइम एक-दूसरे के साथ बिताया था। अब फैंस को युजी और धनाश्री की शादी की इंतजार है।