- Home
- National News
- गुजरात की सत्ता में शुरू हुआ बीजेपी का सातवां कार्यकाल, शपथ ग्रहण में पीएम मोदी समेत कई बड़े नेता हुए शामिल
गुजरात की सत्ता में शुरू हुआ बीजेपी का सातवां कार्यकाल, शपथ ग्रहण में पीएम मोदी समेत कई बड़े नेता हुए शामिल
अहमदाबाद(Gujrat). गुजरात में आज यानि सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल अपने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लिया। भव्य कार्यक्रम के बीच आयोजित इस शपथ ग्रहण समारोह में देश भर से तमाम बड़े नेता शामिल हुए। इसके आलावा प्रदेश से तकरीबन 200 संतों को भी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बुलावा भेजा गया है। मुख्य मंच के बाईं ओर उनके बैठने के लिए विशेष व्यवस्था करवाई गई है। इसके आलावा सभी धर्मों के हजारों लोग भी इस शपथ ग्रहण के साक्षी बने।
| Published : Dec 12 2022, 12:01 PM IST / Updated: Dec 12 2022, 02:14 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
गुजरात में बीजेपी की सत्ता के सातवें कार्यकाल की आज शुरुआत हो जाएगी। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के लिए एक भव्य शपथ समारोह का आयोजन किया गया है। भूपेंद्र पटेल ने राज्य में चुनाव से ठीक पहले पिछले साल सितंबर में विजय रूपाणी की जगह ली थी।
सूत्रों की मानें तो इस शपथ ग्रहण में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ ही उनकी नई कैबिनेट के तकरीबन 25 मंत्री भी शपथ लेंगे। उन्हें पार्टी को और से खास निमंत्रण भेजा जा चुका है।
गांधीनगर में होने वाले समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और अन्य केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे। इसके आलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम के हिमंत बिस्वा सरमा, हरियाणा के मनोहर लाल खट्टर, मध्य प्रदेश के शिवराज सिंह चौहान, कर्नाटक के बसवराज बोम्मई, उत्तराखंड के पुष्कर सिंह धामी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके डिप्टी देवेंद्र फडणवीस शामिल हैं। बताया जा रहा है की शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, वरिष्ठ नेता बीएल संतोष और गुजरात में चुनाव प्रचार करने वाले कई सांसद भी मौजूद रहेंगे।
सूत्रों के मुताबिक़ मुख्य मंच के दायीं ओर बने मंच पर प्रधानमंत्री और वीवीआईपी बैठ सकेंगे। बाईं ओर बने मंच पर राज्य के 200 साधुओं को बैठाया जाएगा, जिन्हें समारोह के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।
दर्शकों में सभी समुदायों के सदस्य शामिल होंगे, लेकिन पाटीदार, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और जनजाति और महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। बताया जा रहा है कि 2024 के लोकसभा और फिर 2026 के राज्य चुनावों को ध्यान में रखते हुए इन्हें वरीयता दी गई है।
गौरतलब है कि भाजपा के पारंपरिक समर्थक पाटीदार पार्टी से खफा थे। लेकिन हार्दिक पटेल के कांग्रेस से भाजपा में आने के साथ ही इसका डैमेज कंट्रोल कर लिया गया। हार्दिक पटेल ने इस बार वीरमगाम सीट से कांग्रेस के लाखाभाई भारवाड़ को 50,000 से अधिक मतों से हराया है।