- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- Kangana Ranaut निभाएंगी सीता का किरदार, पीरियड फिल्मों के लिए बन चुकी हैं Stamp, देखें जुदा अंदाज
Kangana Ranaut निभाएंगी सीता का किरदार, पीरियड फिल्मों के लिए बन चुकी हैं Stamp, देखें जुदा अंदाज
- FB
- TW
- Linkdin
एंटरटेनमेंट डेस्क। आजादी के बाद से भारत की राजनीति एक हद तक राम के इर्ग-गिर्द घूमती रही है। सुबह की राम-राम से लेकर रात्रि के विश्राम तक राम हमारी दिनचर्या के अंग है, ऐसे में जब राम के चरित्र से जुड़ी कोई बात आती है तो अधिकतर लोगों की आस्था भी उससे जुड़ जाती है। श्रीराम की धर्मपत्नी सीता का चरित्र भारतीय नारी में आदर्श के रुप में देखा जाता है। ऐसे में जब सीता के ऊपर कोई फिल्म का निर्माण हो तो फिल्म की कहानी से लेकर पात्र चयन तक फूंक-फंककर कदम रखना होता है।
दरअसल फिल्म 'सीता' काफी समय से चर्चा में है, इस फिल्म में लीड रोल के लिए किस एक्ट्रेस का चयन किया जाए, इस पर प्रोड्यूसर, डायरेक्टर लगातार माथापच्ची कर रहे थे। पहले ये बात सामने आई थी कि करीना कपूर सीता का किरदार निभाने वाली हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर इसको लेकर कई तरह की चर्चाएं चलने लगी थी। फिल्म में नायिका के चयन का ऐलान के साथ ही अब ये कंट्रोवर्सी खत्म हो गई है।
वहीं अब 'सीता - द इंकार्नेशन' फिल्म के लिए एक्ट्रेस का चयन कर लिया गया है। इस फिल्म में लीड रोल कोई और नहीं बल्कि कंगना रनौत सीता का किरदार निभाएंगी। कंगना ने खुद इसका ऐलान किया है कि वह अलौकिक देसाई के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में सीता का किरदार अदा करने वाली हैं।
सीता का किरदार अब कंगना रनौत निभाएंगी
कंगना रनौत एक और पीरियड फिल्म में लीड रोल निभाएंगी। सीता फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने ये रोल निभाने का ऐलान किया है। बता दें कि डायरेक्टर अलौकिक देसाई की इस फिल्म को केवी विजेंद्र प्रसाद ने लिखा है। केवी विजेंद्र प्रसाद के बारे में आपको बता दें ये केवी, बाहुबली फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर एसएस राजमौली के पिता हैं।
फिल्म 'सीता - द इंकार्नेशन' फिल्म का लीड रोल मिलने के बाद कंगना अपनी खुशी छिपा नहीं पाईं, वो खुद सामने आईं, उन्होंने सीता फिल्म का पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, 'सीता - द इंकार्नेशन. इस बेहद टैलेंटेड टीम के साथ काम करने के लिए मैं खुश हूं। सीता राम के आशीर्वाद के साथ. जय सिया राम.'
वहीं डायरेक्टर अलौकिक देसाई ने भी सीता फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'ये मेरे जीवन का सबसे गौरवान्वित पल है कि देवी लक्ष्मी की कृपा से मैं अपना ड्रीम डायरेक्शन प्रोजेक्ट की घोषणा कर रहा हूं। सीता - द इनकार्नेशन. थ्रिलर का मेरा अहसास अपने चरमोत्कर्ष पर है क्योंकि 'बाहुबली' के लेखक के.वी.विजेंद्र प्रसाद सर कहानी लेखक के तौर पर और मनोज मुंतशिर डायलॉग व लिरिक्स राइटर के तौर पर मेरे साथ जुड़ रहे हैं.' ।
कंगना रनौत एक और हिस्टोरिक भूमिका निभाने जा रही हैं। इससे पहले हाल ही में उनकी अभिनेत्री से नेता बनी जे जयललिता पर केंद्रित फिल्म थलाइवी रिलीज हुई थी। कंगना इससे पहले मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी में रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभा चुकी हैं। वहीं कंगना रनौत इंदिरा गांधी की बायोपिक फिल्म 'इमरजेंसी' में लीड रोल निभाने वाली हैं।