- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- एक पूरी फिल्म के बजट से ज्यादा खर्च किए थे करीना कपूर के कपड़ों पर, मधुर भंडारकर ने खोला राज
एक पूरी फिल्म के बजट से ज्यादा खर्च किए थे करीना कपूर के कपड़ों पर, मधुर भंडारकर ने खोला राज
- FB
- TW
- Linkdin
एंटेरटेनमेंट डेस्क । बॉलीवुड इंडस्ट्री के रचनात्मक निर्देशकों में शुमार किए जाने वाले मधुर भंडारकर ने बीते दिनों अपनी फिल्म 'चांदनी बार' को यादें ताजा की हैं। मधुर भंडारकर की इस फिल्म को रिलीज हुए 20 साल हो गए हैं। इस मौके पर मधुर ने बताया एक्ट्रेस तब्बु को ध्यान में रखकर उन्होंने ये फिल्म लिखी थी। फिल्म ‘चांदनी बार’ को दर्शकों ने काफी प्यार दिया था। इस फिल्म ने चार राष्ट्रीय पुरस्कार जीते थे।
'चांदनी बार के बजट से ज्यादा महंगे थे फिल्म हीरोइन में करीना के कपड़े'
फिल्म के बारे में बात करते हुए मधुर भंडारकर की दिल की बात जुवां पर आ गई, मधुर ने मजाक-मजाक में कह दिया कि हीरोइन फिल्म में करीना कपूर के कपड़ों की कीमत उनकी फिल्म चांदनी बार के बजट से भी ज्यादा थी। सबसे चौंकाने वाली बात ये हैं कि मधुर ने ये बात करीना कपूर के सामने ही कही थी।
करीना के सामने कह दी थी वो बात
मधुर भंडारकर ने बताया कि एक बार उन्होंने करीना कपूर को मजाक में बोला था, ‘हीरोइन’ फिल्म में जितना पैसा कपड़ों पर खर्च कर दिया, उससे कम बजट में चांदनी बार फिल्म बना दी थी। भंडारकर का कहना है कि इस विषय पर फिल्म बनाने का फैसला काफी रिस्की था। इस फिल्म के टाइटिल से ही लोगों को दिक्कत थी। फिल्म के टाइटल से ये बी-ग्रेड की फिल्म लग रही थी। उन्होंने कहा, वो इस फिल्म को लेकर छह महीने तक शोध करते रहे।
'चांदनी बार' के टाइटल से था लोगों को ऐतराज
मधुर भंडारकर ने एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्म का शीर्षक को लेकर वो बड़े असमंजस में थी। जब उन्होंने फिल्म का टाइटल 'चांदनी बार' अनाउंस किया था तो फिल्म इंडस्ट्री के कुछ लोगों को फिल्म के टाइटल से भी परेशानी थी। कई लोगों ने इसे बहुत चीप बताया था। कुछ ने इस टाइटल भी बी-ग्रेड वाला बताया था। मधुर ने कहा कि उन्होंने इस फिल्म पर 6 महीनों तक रिसर्च की थी। इसके बाद ही सब कुछ तय किया था। हालांकि टाइटल से लेकर एक्ट्रेस का चयन तक सब रिस्की था।
तब्बू ही पहली और आखिरी पसंद
फिल्म ‘चांदनी बार’ मुंबई की एक बार डांसर की कहानी है। मधुर भंडारकर ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि इस फिल्म को उन्होंने तब्बू को ध्यान में रखकर बनाया था। तब्बू को भी फिल्म की स्क्रिप्ट काफी पसंद आई। वो ही मेरी पहली और अंतिम च्वॉइस थीं। उन्होंने कहा कि अगर तब्बू उस वक्त इस फिल्म को करने से मना कर देतीं, तो मैं निराश हो जाता।