- Home
- Fact Check News
- कार शोरूम में कुत्ते को मिली बढ़िया नौकरी...क्या गाजियाबाद में हुई ये अनोखी घटना, जानें सच
कार शोरूम में कुत्ते को मिली बढ़िया नौकरी...क्या गाजियाबाद में हुई ये अनोखी घटना, जानें सच
- FB
- TW
- Linkdin
कोरोना और लॉकडाउन के बीच सैकड़ों लोगों ने अपनी नौकरियां गंवा दी हैं। लोग पैदल घरों को लौटे हैं। बेरोजगारी के इस समय में कुत्ते को नौकरी दिए जाने की घटना हास्यस्पद भी है। इसलिए इस हैरानी भरी घटना की सच्चाई हम फैक्ट चेक में जानेंगे।
वायरल पोस्ट क्या है?
ट्विटर पर एक वायरल पोस्ट का दावा है कि एक कुत्ते ने हुंडई शोरूम के बाहर इंतजार किया जब तक कि उन्होंने उसे नौकरी नहीं दे दी। पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि गाजियाबाद के वसुंधरा में हुंडई ने एक कुत्ते को नौकरी पर रखा है।
क्या दावा किया जा रहा है?
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि गाजियाबाद के एक शोरूम में अपनी वफादारी दिखाकर कुत्ते ने गार्ड की नौकरी पाई है।
फैक्ट चेक
इस तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज पर खोजने पर हमें ब्राजील में प्राइम हुंडई के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर कुत्ते को नौकरी देने वाली खबर और यह तस्वीर मिली। www.agazeta.com.br पर हमें इस घटना को लेकर एक आर्टिकल भी मिला। इसके अनुसार भी घटना सेरा, ब्राजील की है।
वायरल पोस्ट पर गाजियाबाद में हुंडई प्रबंधक ने मीडिया को बताया, गाजियाबाद के वसुंधरा में हुंडई शोरूम में किसी कुत्ते को नौकरी पर नहीं रखा गया है। प्रबंधक सरोज ने कहा, “गाजियाबाद के वसुंधरा में हुंडई शोरूम में किसी कुत्ते को नौकरी पर नहीं रखा गया है। यह विदेश की तस्वीर लग रही है। तस्वीरों में शोरूम का इंटीरियर भारत में हुंडई के शोरूम्स में इस्तेमाल किये जाने वाले इंटीरियर से अलग है।”
ये निकला नतीजा
गाजियाबाद में एक कार शोरूम में कुत्तों को नौकरी पर रखे जाने का दावा भ्रामक है। जबकि ये घटना ब्राजील में हुई है। हालांकि ये अनोखी घटना सत्य है लेकिन भारत की नहीं है विदेश की है।