- Home
- Fact Check News
- 'आटे के पैकेट में छिपाकर गरीबों को 15-15 हजार दे रहे आमिर खान', लॉकडाउन में अनोखी मदद का जानें सच
'आटे के पैकेट में छिपाकर गरीबों को 15-15 हजार दे रहे आमिर खान', लॉकडाउन में अनोखी मदद का जानें सच
- FB
- TW
- Linkdin
यह पोस्ट फेसबुक पर भी काफी वायरल हो रहा है। वायरल पोस्ट में एक वीडियो भी है जिसमें एक व्यक्ति इस दान के लिए शुक्रिया अदा कर रहा है। इसमें कहा गया कि अभिनेता ने स्लम एरिया में कोई जादुई ट्रक भेजकर आटा दान किया।
वायरल पोस्ट क्या है?
सबसे पहले यह वीडियो 19 अप्रैल को टिकटॉक नामक एप पर पोस्ट किया गया था। क्रेजी ट्रैवलर के नाम से समीर खान ने यह वीडियो पोस्ट किया था। इस पूरे वीडियो में उन्होंने कहीं भी आमिर खान का नाम नहीं लिया। उन्होंने किसी और व्यक्ति का भी नाम नहीं लिया, केवल इस गुमनाम दानकर्ता का शुक्रिया अदा किया।
उन्होंने कहा इस शख्स ने एक ट्रक में आटा भेजा और लोगों से एक किलो आटा ले जाने की बात कही उस आटे में 15-15 हजार रुपये छुपे थे उन्होंने अनोखे अंदाज से गरीबों की मदद की। थैंक्स सर!
क्या दावा किया जा रहा?
समीर के टिकटॉक वीडियो के बाद ही सोशल मीडिया पर इस दावे को लेकर पोस्ट वायरल होनी शुरू हो गईं। आबिद अली ने सहित बहुत से लोगों ने आमिर खान की फोटो के साथ इस वीडियो को शेयर करना शुरू कर दिया। आबिद ने इंग्लिश में एक पूरी पोस्ट के साथ लिखा कि अफवाहों पर ध्यान न दें आमिर खान ने गरीबों की मदद का अनोखा तरीका निकाला है और वो ऐसे आटे में पैसे भेजकर मदद कर रहे हैं।
सच क्या है
हमें आमिर खान के इस तरह के दान को लेकर कोई मीडिया रिपोर्ट भी नहीं मिली। न ही खबर लिखे जाने तक एक्टर की टीम की तरफ से कोई स्पष्टीकरण जारी किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हाल ही आमिर खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पीएम केयर्स फंड और महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड में दान दिया था। हालांकि उन्होंने कितने रुपये दान किए, इसका खुलासा नहीं हो सका। इतना ही नहीं, उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा के क्रू में काम करने वाले दिहाड़ी कामगारों को भी आर्थिक मदद पहुंचाई थी।
ये निकला नतीजा
आमिर खान ने आटे में छिपाकर 15 हजार दान करने कोई पहल शुरू नहीं की है। इससे पहले भी सोशल मीडिया पर उनके पीएम केयर फंड में 250 करोड़ दान किए जाने की अफवाह उड़ चुकी है।