- Home
- Fact Check News
- Fact Check: दफ्तर में शराब का गिलास लिए बैठे दिखे आप सांसद भगवंत मान? वायरल फोटो का सच
Fact Check: दफ्तर में शराब का गिलास लिए बैठे दिखे आप सांसद भगवंत मान? वायरल फोटो का सच
फैक्ट चेक डेस्क. Bhagwant mann drinking alcohol during online meeting: पंजाब से आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान को लेकर सोशल मीडिया पर कई प्रकार के झूठ वायरल होते रहते हैं। इसी क्रम में अब उनकी तस्वीर को वायरल किया जा रहा है। इसमें भगवंत मान के हाथ के पास कथित शराब का एक गिलास देखा जा सकता है। वायरल पोस्ट की जांच की। दावा है कि शराब के नशे में काम कर रहे भगवंत मान मोबाइल को माउस समझ रहे थे। फैक्ट चेक में आइए जानते हैं कि आखिर इसका सच क्या है?
- FB
- TW
- Linkdin
आप नेता भगवंत मान एक बार संसद में शराब पीकर पहुंच गए थे जिसपर जमकर बवाल हुआ था। अब ये फोटो जमकर वायरल हो रही है।
वायरल पोस्ट क्या है?
फेसबुक पेज “AggBani” ने 16 सितंबर को इस एडिटेड तस्वीर को अपलोड करते हुए पंजाबी भाषा में लिखा: हिंदी अनुवाद: भरा पड़ा है, कहते काम सुबह का ही शुरू है, मोबाइल को माउस समझ रहा है।
फैक्ट डेस्क
पड़ताल में पता चला कि भगवंत मान की ओरिजनल तस्वीर से छेड़छाड़ करके उनके हाथ के पास गिलास रखा गया है। जांच में वायरल पोस्ट फेक साबित हुई। ओरिजनल तस्वीर 16 सितंबर 2020 की है।
पड़ताल की शुरुआत हमने गूगल रिवर्स इमेज से की। इस तस्वीर की रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमारे हाथ असल तस्वीर लग गई। भगवंत मान के आधिकारिक फेसबुक प्रोफ़ाइल से अपलोड एक पोस्ट में हमें ओरिजनल तस्वीर मिली। यह पोस्ट 16 सितंबर को अपलोड किया गया था और असल तस्वीर में कहीं भी गिलास नहीं था। यह फेसबुक पोस्ट आप नीचे देख सकते हैं।
वायरल तस्वीर और असल तस्वीर के कोलाज को भी नीचे देखा जा सकता है, जिससे यह साबित होता है कि वायरल पोस्ट में इस्तेमाल की गई तस्वीर एडिटेड है।
इसी तरह कुछ दिनों पहले एक और ऐसा ही फर्जी पोस्ट भगवंत मान को लेकर वायरल हुआ था। उस पोस्ट में भी भगवंत मान की एडिटेड तस्वीर को शेयर करते हुए दावा किया गया था कि भगवंत मान शराब पी रहे हैं।
ये निकला नतीजा
पड़ताल में वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई। भगवंत मान की यह वायरल तस्वीर एडिटेड है। तस्वीर को एडिट करके गिलास को लगाया गया है।