- Home
- Fact Check News
- UP में डॉक्टर ने बेच डाले कोरोना मरीज के गुर्दे? वायरल हुए फोटोज, जानें आखिर सच क्या है?
UP में डॉक्टर ने बेच डाले कोरोना मरीज के गुर्दे? वायरल हुए फोटोज, जानें आखिर सच क्या है?
फैक्ट चेक डेस्क. Corona patients kidney sold in muzaffarnagar: देश में कोरोना के बढ़ते कहर के बीच सोशल मीडिया पर कोरोना को लेकर फर्जी दावे भी बढ़ रहे हैं। लगातार फेक न्यूज बढ़ रही हैं और रोजाना नया मामला वायरल होने लगता है। इस बीच फेसबुक पर एक पोस्ट को वायरल किया जा रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है कि यूपी में एक डॉक्टर ने कोरोना से संक्रमित मरीज के गुर्दे को निकाल के बेचने का प्रयास किया।
फैक्ट चेक में आइए जानते हैं कि आखिर सच क्या है?
| Published : Aug 02 2020, 05:03 PM IST / Updated: Aug 02 2020, 05:16 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
फेसबुक पर डॉक्टर की तस्वीरें वायरल की जा रही हैं। हालांकि लोग सच्चाई नहीं जानते थे।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक यूजर नादिया हक ने 30 जुलाई को दो तस्वीरों को अपलोड करते हुए दावा किया : ‘उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर मे गर्ग हास्पीटल का एक डाक्टर कोरोना मरीज से गुर्दे निकाल कर बेचने का प्रयास करता पकड़ा गया। मानवता खत्म हो गयी है डॉ के पेशे को कलंकित कर दिया।’
फैक्ट चेक
सबसे पहले वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज में अपलोड करके सर्च किया। सर्च के दौरान हमें रॉयल बुलेटिन नाम की वेबसाइट पर वायरल तस्वीरें मिलीं। खबर के अनुसार, यूपी के मुजफ्फरनगर में एक डॉक्टर ने पथरी बताकर मरीज का गुर्दा निकाल लिया था। इसके बाद काफी हंगामा होने पर डॉक्टर को अरेस्ट कर लिया गया था। घटना 2018 की है।
सर्च के दौरान हमें पत्रिका डॉट कॉम पर भी एक पुरानी खबर मिलीं। 24 जून 2018 को प्रकाशित खबरमें बताया गया कि मुजफ्फरनगर के किडनी कांड में हॉस्पिटल को सील करके डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
गूगल सर्च के दौरान हमें इंडिया टीवी के यूट्यूब चैनल पर एक खबर मिली। इसमें मुजफ्फरनगर के किडनी कांड के बारे में विस्तार से बताया गया। ऐसे में ये साफ है कि ये करीब दो साल पुरानी घटना की तस्वीरे हैं। इसका कोरोना से कोई संबंध नहीं है।
ये निकला नतीजा
जांच में ‘कोरोना मरीज का गुर्दे’ निकालने वाली पोस्ट फेक साबित हुई। 2018 की घटना को अब कोरोना से जोड़कर वायरल किया जा रहा है। कोरोना को लेकर सैकड़ों फेक खबरें, दावे और तस्वीरें वायरल हो रही हैं।