- Home
- Fact Check News
- बाढ़ में बह गए गाय-भैंस सहित सैकड़ों जानवर...केरल के नाम वायरल हुआ वीडियो, जानें सच्चाई
बाढ़ में बह गए गाय-भैंस सहित सैकड़ों जानवर...केरल के नाम वायरल हुआ वीडियो, जानें सच्चाई
- FB
- TW
- Linkdin
बीते कुछ दिनों में बाढ़ की तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हुई हैं। इश कड़ी में ये एक वीडियो भी शेयर हो रहा है लोग इसे केरल का बता रहे हैं, लेकिन फैक्ट चेक में वीडियो की सच्चाई कुछ औऱ ही निकली है।
वायरल पोस्ट क्या है?
एक फे़सबुक यू़जर ने यही वीडियो इस कैप्शन के साथ पोस्ट किया, “केरल के कोट्टयम में बाढ़ में बहते मवेशी।”
फैक्ट चेक
गूगल पर जब कीवर्ड सर्च किया तो यह वायरल वीडियो हमें यूट्यूब पर मिला। इसे अटोलो केसिल ने पिछले महीने अपलोड किया था। इसके डिस्क्रिप्शन के अनुसार वीडियो में मेक्सिको के नायारिट में बाढ़ गायों को बहा ले जा रही है।
इस मेसेज का इस्तेमाल करते हुए हमने कीवर्ड सर्च किया, ‘Las vacas son arrastradas por el agua de la inundación, Nayarit, México’ (अटोलो केसिल के वीडियो डिस्क्रिप्शन और अन्य कई रिपोर्ट से अनुवाद किया गया)
ये वीडियो 28 जुलाई को मेक्सिकन न्यूज़ चैनल इमेजेन टेलीविज़न ने अपने यूट्यूब चैनल पर डाला था। यही वीडियो एक स्पेनिश वेबसाइट La Teja ने अपने लेख के साथ पब्लिश किया था। उसके स्क्रिप्शन के मुताबिक या घटना नायारिट के ज़क्वालपन की है।
मेक्सिको के एक प्लेटफ़ॉर्म, Uno TV ने भी इस घटना के बारे में लिखा था। इस रिपोर्ट के अनुसार ये मवेशी ईआई कॉन्कल नदी में बह रहे हैं। इस रिपोर्ट में ब्राज़ील के Conexao Geo Clima का ट्वीट भी है जिसने इसी वीडियो को दूसरे ऐंगल के साथ पोस्ट किया था।
ये निकला नतीजा
साफ है कि बहते मवेशियों वाला मेक्सिको का विडियो वायनाड का बताकर शेयर किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर बाढ़ को लेकर बीते कुछ महीनों में सैकड़ों फेक तस्वीरें और दावे वायरल हुए हैं। बिहार, महाराष्ट्र, असम और मुंबई में बाढ़ को लेकर कई तस्वीरें और वीडियो साझा किए गए हैं।