Fact Check: क्या हार के बाद बिहार में राजद के कार्यकर्ताओं ने फेंकी मिठाइयां ? जानें वायरल फोटो का सच
First Published Nov 13, 2020, 11:37 AM IST
फैक्ट चेक डेस्क: बिहार चुनाव में तेजस्वी यादव की पार्टी राजद को हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद राष्ट्रीय जनता पार्टी की समीक्षा बैठक में तेजस्वी यादव को विधायक दल का नेता चुना गया। हालांकि रिजल्ट से पहले ज्यादातर एग्जिट पोल में राजद को बढ़त मिलती दिखाई गई थी, जिसके बाद पार्टी में खुशी की लहर दौड़ गई थी। लेकिन बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनी, जिससे लालू और तेजस्वी का सपना टूट गया। ऐसे में सोशल मीडिया पर आरजेडी की हार के बाद कई तरह के मीम्स बनाएं जा रहे हैं। एक फोटो वायरल कर दावा किया जा रहा है कि राजद के लोगों ने हार के बाद लगभग 1 क्विंटल मिठाई कचरे में फेंक दी। आइए आपको बताते हैं इस वायरल फोटो का सच।

बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा को 74, जदयू 43, राजद को 75 और कांग्रेस को 19 सीटें मिली हैं। इसके बाद प्रदेश में एक बार फिर महागठबंधन वाली एनडीए सरकार बनी हैं।

चुनाव में तेजस्वी यादव ने राष्ट्रीय जनता दल की अगुवाई में एनडीए को कड़ी टक्कर देते हुए 75 सीटें जीतीं है। लेकिन फिर भी वो जीत का स्वाद नहीं चख पाए।
Today's Poll
आप कितने खिलाड़ियों के साथ ऑनलाइन गेम खेलना पसंद करते हैं?