- Home
- Fact Check News
- Fact Check: क्या हार के बाद बिहार में राजद के कार्यकर्ताओं ने फेंकी मिठाइयां ? जानें वायरल फोटो का सच
Fact Check: क्या हार के बाद बिहार में राजद के कार्यकर्ताओं ने फेंकी मिठाइयां ? जानें वायरल फोटो का सच
- FB
- TW
- Linkdin
बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा को 74, जदयू 43, राजद को 75 और कांग्रेस को 19 सीटें मिली हैं। इसके बाद प्रदेश में एक बार फिर महागठबंधन वाली एनडीए सरकार बनी हैं।
चुनाव में तेजस्वी यादव ने राष्ट्रीय जनता दल की अगुवाई में एनडीए को कड़ी टक्कर देते हुए 75 सीटें जीतीं है। लेकिन फिर भी वो जीत का स्वाद नहीं चख पाए।
वायरल पोस्ट - राजद को मिली हार के बाद सोशल मीडिया पर 3 तस्वीरें वायरल हो रही हैं। जिसमें दावा किया जा रहा है कि पटना में राजद के ऑफिस में जीत की आशा में लाई गई मिठाइयों को रिजल्ट आने के बाद फेंका जा रहा है।
वायरल हो रही पहली तस्वीर में दो लड़के सफेद रसगुल्ले को गड्ढे में फेंक रहे हैं। इस तस्वीर को पोस्ट कर लोग कह रहे हैं कि राजद के पटना ऑफिस के बाहर इस तरह मिठाइयां फेंकी गई।
वहीं, दूसरी तस्वीर में भी दिख रहा है कि कोई चीज फेंकी गई है और आसपास कुछ लोग खड़े हुए हैं। साथ ही एक और तस्वीर में कचरे के ढ़ेर में हजारों किलो लड्डू और मिठाइयां पड़ी हुई है।
इस तरह की कई पोस्ट फेसबुक और ट्विटर पर शेयर की जा रहे हैं। लोग भी पोस्ट को सच मानकर राजद की जमकर आलोचना कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि फेंकने के जगह मिठाइयों को गरीबों में बांट देना चाहिए था।
फैक्ट चेक- रिवर्स इमेज सर्च की मदद से हमने पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर बिहार की नहीं बल्कि हरियाणा और मध्यप्रदेश की हैं। जहां खाद्य विभाग ने सड़ी हुई मिठाइयों को नष्ट किया था। 10 नवंबर को हरियाणा के सिरसा में फूड एंड सेफ्टी विभाग ने त्योहार के सीजन को देखते हुए छापा मारा था। यहां पर करीब एक क्विंटल खराब हो गई मिठाइयों को नष्ट किया था। जिसमें रसगुल्ले और गुलाब जामुन को गड्ढे में डाला गया था।
वहीं, अगस्त 2019 में एमपी के ग्वालियर में एक मिठाई की दुकान में खाद्य विभाग ने छापा मारा था। खाद्य विभाग की टीम ने इस दुकान से 250 किलो दूषित मिठाइयां बरामद की थी। बाद में इन मिठाइयों को नष्ट करवा दिया गया था।
ये निकला नतीजा - सोशल मीडिया पर बिहार चुनाव के बाद वायरल हो रही तस्वीर का बिहार चुनाव के नतीजों से कोई लेना-देना नहीं है। नष्ट की गई मिठाइयां एमपी और हरियाणा की है। जहां खराब मिठाइयां फेंकी गई थी।