- Home
- Fact Check News
- क्रैश हुए एयर इंडिया की फ्लाइट में सवार थे 40 कोरोना पॉजिटिव यात्री? बिना सच जानें सबमें मच गया हड़कंप
क्रैश हुए एयर इंडिया की फ्लाइट में सवार थे 40 कोरोना पॉजिटिव यात्री? बिना सच जानें सबमें मच गया हड़कंप
फेक चैक : बीते दिनों केरल के कोझिकोड में दुबई से आ रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान रनवे से फिसल गया था। इस विमान हादसे में पायलट समेत अठारह लोगों की मौत की हो गई थी। इस हादसे के बाद एक चैनल ने दावा किया था कि केरल में हुए प्लेन दुर्घटना के 40 पीड़ित यात्रियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, हालांकि बाद में इस खबर को कलेक्टर ने नकार दिया।
- FB
- TW
- Linkdin
शुक्रवार देर शाम वंदे भारत मिशन के तहत दुबई से आ रहा एयर इंडिया का विमान केरल को कोझिकोड में एयरपोर्ट पर हादसे का शिकार हो गया था।
भारी बारिश के चलते विमान के रनवे पर फिसलने की वजह से ये हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि विमान में 190 यात्री सवार थे जिनमें से 18 लोगों की मौत हो गई है।
हादसे के बाद तमाम तरह के सवाल उठाए जा रहे है। कोई सुरक्षा को लेकर तो कोई कोरोना को लेकर निशाना साध रहा है।
निजी चैनल के संवाददाता पूरव पटेल ने भी दावा किया था कि, इस हादसे में जो लोग प्लेन में थे उनमें से 40 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
बाद में मलप्पुरम कलेक्टर ने 8 अगस्त को दोपहर में इसपर ट्वीट भी किया और साफ किया कि यह एक फेक न्यूज़ है।
जानकारी के मुताबित इस हादसे में मरने वाले 18 लोगों में से 1 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, बाकि सभी यात्री नेगेटिव है।
सभी तथ्यों और जानकारी जुटाने के बाद ये साफ हो गया है कि, केरल विमान हादसे में 40 लोग कोरोना पॉजिटिव नहीं थे, बल्कि इस हादसे में मरने वाले में से एक यात्री ही पॉजिटिव था।