- Home
- Fact Check News
- पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की मौत की झूठी खबर से पटा इंटरनेट, कहीं आपने भी तो नहीं दे डाली श्रद्धांजलि
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की मौत की झूठी खबर से पटा इंटरनेट, कहीं आपने भी तो नहीं दे डाली श्रद्धांजलि
फेक चैक डेस्क : पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालात में फिलहाल कोई सुधार नहीं है। उनका इलाज धौला कुआं स्थित आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में चल रहा है। इसी बीच उनकी मौत की झूठी अफवाह उड़ गई, जिसे उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने गलत बताया है। उनके बेटे ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी और लिखा कि उनके पिता की हालत स्थिर हैं। बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने भी इसे अफवाह बताया है।
- FB
- TW
- Linkdin
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 10 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उन्होनें खुद संक्रमित होने की बात ट्वीट भी की थी। उनके संक्रमित होने के बाद खुलासा हुआ कि उनके ब्रेन में क्लॉट है। उनकी ब्रेन सर्जरी हुई, जिसके बाद उनकी हालत लगातार नाजुक बनी हुई है। अभी भी वेंटिलेटर सपोर्ट पर ही उनका इलाज चल रहा है।
इसी बीच उनकी मौत की झूठी अफवाह उड़ गई। कई लोगों ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि भी दे दी। कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने दावा किया कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन हो गया है। पर बाद में ये सिर्फ एक अफवाह निकली।
इंडिया टुडे ग्रुप के कंसल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई ने ट्वीट किया था कि 'मुखर्जी अब नहीं रहे …अलविदा प्रणब दा..इंदिरा युग के नेता जिन्होंने सही मायनों में राजनीति को जिया'।
हालांकि राजदीप सरदेसाई को जब पता चला कि ये गलत जानकारी हैं तो उन्होंने फिर ट्वीट कर माफी भी मांगी।
पत्रकार स्वाति चतुर्वेदी और कांग्रेस सदस्य वंशी चन्द रेड्डी ने भी दावा किया था कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की मृत्यु हो गयी है पर बाद में दोनों ने अपने ट्वीट हटा लिए गए।
प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने उनकी मौत की खबर को गलत बताते हुए ट्वीट किया कि 'मेरे पिता श्री प्रणब मुखर्जी जीवित हैं और शारीरिक रूप से स्थिर हैं। जिस तरह से प्रतिष्ठित पत्रकार सोशल मीडिया पर अटकलें और फेक न्यूज फैला रहे हैं इससे साफ है कि भारत की मीडिया फेक न्यूज की फैक्ट्री बन चुकी है।'
प्रणब मुखर्जी की बेटी समिष्ठा मुखर्जी ने भी पिता की मौत की अफवाहों को खारिज किया और कहा कि पिता की तबीयत में मामूली सुधार है।
फिलहाल ये खबर पूरी तरह झूठ है कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की मौत हो गई हैं। वो अभी भी जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। हम सब दुआ करते हैं कि वो जल्दी स्वस्थ हो जाएं।