- Home
- Fact Check News
- फेसबुक पर झोलाछाप डॉक्टरों ने ढूंढ निकाला कोरोना वायरस का इलाज, पास भी नहीं फटक पाएगा
फेसबुक पर झोलाछाप डॉक्टरों ने ढूंढ निकाला कोरोना वायरस का इलाज, पास भी नहीं फटक पाएगा
| Published : Mar 08 2020, 02:12 PM IST / Updated: Mar 24 2020, 04:40 PM IST
फेसबुक पर झोलाछाप डॉक्टरों ने ढूंढ निकाला कोरोना वायरस का इलाज, पास भी नहीं फटक पाएगा
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
111
सोशल मीडिया पर तेजी से एक पोस्ट वायरल हो रहा है। इसमें बताया गया है कि सिर्फ एक पुड़िया अपनी जेब में रखने से कोरोना वायरस का खात्मा हो जाएगा।
211
इस टोटके को आयुर्वेद से जोड़ा गया है। इसमें कहा गया कि अगर आप कोरोना वायरस से बचना चाहते हैं, तो एक बेहद आसान तरीका अपनाना होगा।
311
इस टोटके के लिए चार चीजें जरुरी है। ये हैं 2 लोंग, 1 इलायची, 1 कपूर की टिक्की और 1 जावित्री का फूल।
411
इन चारों चीजों को एक पुड़िया में बनाकर रखना है। इस पुड़िया को हमेशा अपनी पॉकेट में रखें।
511
इसके बाद पोस्ट में दावा किया गया है कि ऐसा करने से कभी भी कोरोना वायरस आपके आसपास नहीं फटकेगा।
611
जबसे भारत में कोरोना वायरस आया है, सोशल मीडिया पर ऐसी उलटी-सीधी रेमिडी सामने आ रही है।
711
एक पोस्ट में कहा गया कि भांग से कोरोना वायरस ठीक हो सकता है। लेकिन ये भी गलत था।
811
एक और पोस्ट वायरल हुआ, जिसमें लहसुन के पानी से कोरोना वायरस के ठीक होने का दावा किया गया। लेकिन ये भी गलत जानकारी थी।
911
बता दें कि इस वायरस से बचाव का एकमात्र तरीका है संक्रमित लोगों से दूर रहना।
1011
जो भी इस वायरस से ग्रस्त है, उससे दूर रहकर ही इससे बचाव किया जा सकता है।
1111
अभी तक इस वायरस का कोई इलाज नहीं मिल पाया है। ऐसे में इन टोटकों से दूर रहने में ही भलाई है।