- Home
- Fact Check News
- घने पेड़ों के बीच मणिपुर में बना है अद्भुत फुटबॉल स्टेडियम? धड़ाधड़ शेयर हुई तस्वीर, जानें सच्चाई
घने पेड़ों के बीच मणिपुर में बना है अद्भुत फुटबॉल स्टेडियम? धड़ाधड़ शेयर हुई तस्वीर, जानें सच्चाई
फैक्ट चेक. सोशल मीडिया पर कई लोग एक फुटबॉल स्टेडियम की तस्वीर को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि जंगल के बीचोंबीच बना यह फुटबॉल स्टेडियम मणिपुर में है। तस्वीर में नजारा काफी रोमांचक और सुहावना है। घने पेड़ों और प्रकृति के बीच ये फुटबॉल स्टेडियम की तस्वीर देख लोग गदगद हो उठे।
पर सच्चाई कुछ और ही है तो आइए फैक्ट चेक में जानते हैं कि आखिर ये कहां का नजारा है?
- FB
- TW
- Linkdin
सोशल मीडिया पर ऐसी अद्भुत तस्वीरें जमकर वायरल होती हैं। लोग विदेशी तस्वीरों को भी भारत या दूसरे देशों के नाम शेयर करने लगते हैं। इस बीच इस जंगल वाले फुटबॉल स्टेडियम ने सोशल मीडिया पर चर्चा बटोरी हुई है।
क्या हो रहा है वायरल?
ट्विटर यूजर @ biswajitroy2009 ने वायरल तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा “This beautiful football ground is not in Europe but in Ukhrul Manipur, India….!” जिसका हिंदी अनुवाद होता है “यह सुंदर फुटबॉल मैदान यूरोप में नहीं, बल्कि भारत के मणिपुर के उखरूल में है।”
https://medium.com/ नाम के एक ब्लॉग के अनुसार भी यह तस्वीर रूस के मॉस्को में मेश्चर्सकी पार्क में जंगल के बीच में फुटबॉल मैदान की है।
हमने इस विषय में मणिपुर की फुटबॉलर उमापति देवी से संपर्क साधा। हमसे फ़ोन पर बात करते हुए उन्होंने कहा, “यह फुटबॉल ग्राउंड मणिपुर में नहीं है। यह तस्वीर मुझे और भी कुछ लोगों ने भेजी थी। मैंने ढूंढा तो पाया कि यह ग्राउंड रूस में है।”
ये निकला नतीजा
अपनी पड़ताल में पाया कि हरे-भरे जंगल के बीच बने फुटबॉल स्टेडियम की यह तस्वीर रूस के मॉस्को की है, भारत के मणिपुर की नहीं।