- Home
- Fact Check News
- FACT CHECK: क्या मुस्लिम ट्रेनर ने हिंदू महिला के साथ की अश्लील हरकत? ‘लव जिहाद’ के नाम वायरल वीडियो का सच
FACT CHECK: क्या मुस्लिम ट्रेनर ने हिंदू महिला के साथ की अश्लील हरकत? ‘लव जिहाद’ के नाम वायरल वीडियो का सच
- FB
- TW
- Linkdin
इस वीडियो में जिम में एक्सरसाइज करती महिला और उसके ट्रेनर को आपत्तिजनक स्थिति में दिखाया गया है। यूजर्स का दावा है कि एक मुस्लिम ट्रेनर हिंदू महिला को ट्रेनिंग के बहाने उसके साथ अश्लील हरकतें कर रहा है। फैक्ट चेक में आइए जानते हैं कि आखिर इस वीडियो की सच्चाई क्या है?
वायरल पोस्ट क्या है?
ये वीडियो शेयर करते हुए यूज़र्स हिन्दू लड़कियों को जिम न जाने की सलाह दे रहे हैं। ट्विटर यूज़र ‘आकाश आरएसएस’ ने ये वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, “हिन्दू खुश है कि उसकी पत्नी, बेटी, बहू जिम जाती है । पर वहां मान,मरियादा, प्रतिष्ठा सब भंग हो रहा है। कोई भी हिन्दू अपने परिवार की महिलाओं को जिम ना भेजें,”
ट्विटर यूज़र @vickywadhwani ने ये वीडियो ट्वीट करते हुए केंद्र सरकार को उत्तर-प्रदेश सरकार की तरह ही ‘लव जिहाद’ के खिलाफ़ कोई कानून लाने की बात कही। फ़ेसबुक पर ये वीडियो ‘लव जिहाद’ के दावे के साथ वायरल है।
फैक्ट चेक
वीडियो की सच्चाई जानने हमने इसकी जांच-पड़ताल की। सबसे पहले हमने वीडियो के फ़्रेम्स गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किए तो हमें ये वीडियो यूट्यूब चैनल ‘El Pio RD‘ पर 1 फ़रवरी 2017 को अपलोड किया हुआ मिला। ये यूट्यूब चैनल इंटरनेट पर पाए जाने वाले वीडियोज़ में वॉइस-ओवर जोड़कर वीडियोज़ बनाता है। साइट ने ये वीडियो इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट किया है।
फ़रवरी 2017 में यूक्रेन की वेबसाइट ‘obozrevatel’ ने ये वीडियो पब्लिश किया था।
इसके अलावा, हमें ये वीडियो साल 2017 में एक पॉर्न वेबसाइट पर अपलोड किया हुआ मिला। कुल मिलाकर, 3 साल पहले से इंटरनेट पर मौजूद वीडियो भारतीय सोशल मीडिया पर ‘लव जिहाद’ के दावे से शेयर किया गया। इस बात से साफ हो जाता है कि पोर्न वेबसाइट पर अपलोड किए गए एक अश्लील वीडियो को जबरन लव जेहाद से जोड़कर बवाल किया जा रहा है।
लाखों से ज्यादा बार देखे गए इस वीडियो पर यूजर्स मिलते-जुलते कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ सच मानकर हिंदू महिलाओं को जिम न जाने की सफाई पेश कर रहे हैं। तो वहीं कुछ पूछ रहे हैं कि जिम में सभी ट्रेनर्स मुस्लिम होते हैं क्या कैसे पता कि वीडियो में मौजूद ट्रेनर मुस्लिम है?
ये निकला नतीजा
अब हम आपको बता दें कि लव जेहाद के नाम वायरल यही वीडियो मार्च 2020 से ही बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के वर्कआउट का बताकर वायरल किया गया था। हालांकि सच्चाई ये है कि ये एक पोर्न साइट पर मौजूद अश्लील वीडियो है।