- Home
- Fact Check News
- पति ने सरेआम पत्नी को चाकू से काट डाला...इस वायरल वीडियो के साथ बोला जा रहा है बड़ा झूठ
पति ने सरेआम पत्नी को चाकू से काट डाला...इस वायरल वीडियो के साथ बोला जा रहा है बड़ा झूठ
- FB
- TW
- Linkdin
वायरल वीडियो में क्या है?
वायरल वीडियो के साथ लिखा गया है कि कश्मीर तो दूर की बात है। अब दिल्ली का हाल भी कश्मीर जैसा होता जा रहा है। लव जिहाद का विरोध करने वाली महिला की चाकुओं से गोदकर खुलेआम हत्या कर दी जाती है। वहां के लोग देखकर निकल जाते हैं। कोई उसे बचाता नहीं यही डर हिंदुओं की बर्बादी का कारण बनेगा।
वायरल वीडियो का सच?
वायरल वीडियो को लेकर ट्विटर पर सर्च करने पर डीसीपी रोहिणी का एक ट्वीट मिला। ट्वीट में साफ लिखा गया था कि ये एक पति का अपनी पत्नी को मारने का मामला है, जिसमें हरीश उम्र 45 ने अपनी पत्नी नीलू (उम्र 40) को चाकू से मारा है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पति-पत्नी दोनों एक ही समुदाय के हैं। लव-जेहाद वाली बात नहीं है।
10 अप्रैल की घटना है
वायरल वीडियो का स्क्रीन शॉट लेकर रीवर्स इमेज सर्च करने पर पता चला कि मामला रोहिणी के विजय विहार का है, जहां हरीश मेहता नाम के एक शख्स ने अपनी पत्नी नीलू मेहता की बेरहमी से पिटाई कर 10 अप्रैल की रात मौत के घाट उतार दिया।
पति-पत्नी में हुआ था झगड़ा
दिल्ली के रोहिणी जिले के पुलिस उपायुक्त प्रणव तायल से बात करने पर पूरी घटना की जानकारी मिली। उन्होंने बताया कि घटना में किसी तरह की सांप्रदायिक की बात नहीं है। पति और पत्नी दोनों एक ही धर्म के हैं। उनके घर के बाहर यह घटना हुई थी।
पुलिस ने झगड़े की वजह बताई
घटना के बाद नीलू को एंबुलेंस से संजय गांधी अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित घोषित कर दिया। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि मेहता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और पुलिस ने जांच शुरू करते हुए कहा है कि पूछताछ के दौरान मेहता ने खुलासा किया कि उसने हाल ही में नीलू से शादी की थी। वो सफदरजंग अस्पताल में काम करती थी।
वह अपनी पत्नी से खुश नहीं था। वह पत्नी से काम बंद करने और घर की देखभाल करने के लिए कहता था। इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। मेहता को संदेह था कि उसकी पत्नी का अवैध संबंध है।