Fact Check: वोट न देने पर आपके अकाउंट से कटेंगे 350 रुपए, ये है वायरल न्यूजपेपर का सच
First Published Nov 28, 2020, 4:05 PM IST
फैक्ट चेक. हाल में बिहार विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं। पश्चिम बंगाल में चुनाव होने हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक न्यूजपेपर की क्लिपिंग वायरल हो रही है। इसमें दावा किया जा रहा है कि अपना वोट नहीं दिया तो आपके बैंक अकाउंट से 350 रुपए कट जाएंगे। ऐसा आयोग ने आदेश दिया है। साथ ही इस क्लिपिंग में यह भी लिखा गया है कि चुनाव आयोग ने इसके लिए पहले से ही कोर्ट से मंजूरी ले ली है। फैक्ट चेक में आइए जानते हैं कि आखिर सच क्या है?

वायरल पोस्ट क्या है?
फेसबुक पेज पहाड़ों की गोद से पर यह पोस्ट शेयर किया गया है, जिसमें लिखा है— नहीं दिया वोट तो बैंक अकाउंट से कटेंगे 350 रुपए: आयोग। अकाउंट नहीं है, तो मोबाइल रिचार्ज से कटेगा पैसा।

वायरल पोस्ट क्या है?
फेसबुक पेज पहाड़ों की गोद से पर यह पोस्ट शेयर किया गया है, जिसमें लिखा है— नहीं दिया वोट तो बैंक अकाउंट से कटेंगे 350 रुपए: आयोग। अकाउंट नहीं है, तो मोबाइल रिचार्ज से कटेगा पैसा।
Today's Poll
आप कितने खिलाड़ियों के साथ ऑनलाइन गेम खेलना पसंद करते हैं?