- Home
- Fact Check News
- Fact Check: क्या दिल्ली में अभिनेता अजय देवगन की पब्लिक ने की पिटाई? Fake झड़प का Video वायरल
Fact Check: क्या दिल्ली में अभिनेता अजय देवगन की पब्लिक ने की पिटाई? Fake झड़प का Video वायरल
- FB
- TW
- Linkdin
वायरल पोस्ट क्या है?
सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि जिस वक्त यह घटना हुई, अजय देवगन नशे की हालत में थे। उनका कार पार्किंग को लेकर झगड़ा हो गया, जिसके बाद लोगों ने मिलकर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी है। हालांकि, वीडियो में उतना साफ नहीं और इसमें किसी का चेहरा साफ नहीं दिख रहा, लेकिन मिलती-जुलती पर्सनालिटी के चलते सोशल मीडिया यूजर वीडियो में एक्टर की पिटाई का दावा कर रहे हैं।
एक यूजर ने इस पूरी घटना का वीडियो शेयर किया है, जिसमें सफेद शर्ट पहने एक शख्स की पिटाई होते देखा जा सकता है। वीडियो पोस्ट करते हुए इस शख्स ने लिखा है- 'मुझे नहीं पता कि ये अजय देवगन हैं या नहीं, लेकिन, लोगों में किसान आंदोलन को लेकर गुस्सा फैलता दिख रही है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो फैल रहा है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि ये अजय देवगन हैं।'
फेक चेक
वीडियो पर अजय देवगन की टीम ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा- वह दिल्ली आए ही नहीं, तो यह वीडियो मेरा कैसे हो सकता है। एक्टर के प्रवक्ता की ओर से जारी बयान में कहा गया है- 'मिस्टर देवगन दिल्ली गए ही नहीं तो यह वीडियो उनका कैसे हो सकता है। हम सभी मीडिया एजेंसीज से रिक्वेस्ट करते हैं कि अजय देवगन मैदान की शूटिंग के चलते इन दिनों मुंबई में हैं। वह बीते 14 महीनों से दिल्ली नहीं गए हैं. तो इस तरह की खबरों को क्रॉस चैक जरूर कर लें।'
वीडियो की सच्चाई क्या है?
फेक चेक में हमने वायरल वीडियो की सच्चाई जानने की कोशिश की। इस वीडियो के पड़ताल पर पता चलता है कि यह वीडियो राजधानी दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास बने एयरोसिटी का है, जहां बीती रात पार्किंग को लेकर दो गुटों के बीच लड़ाई शुरू हुई। देखते ही देखते ये लड़ाई इतनी बढ़ गई कि कई लोग इसमें शामिल हो गए और एक शख्स को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। इस लड़ाई का वीडियो में नजर आ रहा शख्स बेहद नशे की हालत में दिखाई दे रहा है लेकिन उसका चेहरा साफ तौर पर नजर नहीं आ रहा। बहरहाल अजय देवगन की टीम के मुताबिक वीडियो में मौजूद शख्स अभिनेता अजय देवगन नहीं हैं।
ये निकला नतीजा
हमारी पड़ताल में साफ है कि इस घटना का अजय देवगन से कोई संबंध नहीं। घटना के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।