- Home
- Fact Check News
- FACT CHECK: हनीमून छोड़ किसान आंदोलन में साग-रोटी खा रहे करोड़पति कपल? जानें इस वायरल फोटो का सच
FACT CHECK: हनीमून छोड़ किसान आंदोलन में साग-रोटी खा रहे करोड़पति कपल? जानें इस वायरल फोटो का सच
- FB
- TW
- Linkdin
वायरल पोस्ट क्या है?
तस्वीर के साथ एक कहानी साझा की जा रही है जिसमें लिखा है, "इनकी 25 नवम्बर को शादी हुई हैं,लड़का इन्जीनियर हैं और लड़की डाक्टर हैं केलिफोर्निया में, शादी करने भारत आए थे, वापस केलिफोर्निया या हनीमून पर जाने के बजाय किसान आन्दोलन में शामिल हो गए।
ऐसे हाल में हैं जबकि दोनों करोड़ों कमाते हैं, यहां इसलिए हैं क्योंकि अपने देश के किसान की चिंता हैं। पोस्ट में बीजेपी और मीडिया को भी गाली दी गई हैं। ये भ्रामक पोस्ट फेसबुक पर खूब वायरल हो रही है।
फैक्ट चेक
तस्वीर की जांच-पड़ताल और इसके साथ किए गए दावे की सच्चाई जानने हमने इसकी फैक्ट चेकिंग की। पड़ताल में हमे पता चला कि, ये तस्वीर पंजाबी अदाकारा सोनिया मान और गायक महताब विर्क की है और दोनों पति-पत्नी नहीं हैं। हालांकि, ये तस्वीर लगभग एक महीने पहले किसानों के एक धरने के दौरान ही ली गई थी।
रिवर्स सर्च करने पर हमें ये तस्वीर सोनिया मान के फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिली। सोनिया ने ये तस्वीर सोशल मीडिया पर 5 नवंबर को शेयर की थी। यहां लिखे कैप्शन के मुताबिक, ये तस्वीर किसानों के किसी धरने में चल रहे लंगर की है। सोनिया ने इस तस्वीर में गायक महताब विर्क को भी टैग किया था।
महताब विर्क की टीम ने मीडिया को बताया कि पोस्ट में कही जा रही बात मनगढ़ंत है और महताब शादीशुदा नहीं हैं। उनका कहना था कि ये तस्वीर कुछ दिनों पहले किसानों के एक विरोध-प्रदर्शन के दौरान ली गई थी। सोनिया के इंस्टाग्राम पोस्ट के मुताबिक तस्वीर पंजाब में किसी जगह की है।
ये निकला नतीजा
हमें इंटरनेट पर भी ऐसी कोई खबर भी नहीं मिली जिसमें सोनिया मान और महताब विर्क की शादी होने का जिक्र किया गया हो। हालांकि, ये सही बात है कि दोनों किसान आंदोलन में लगातार हिस्सा ले रहे हैं। सोनिया और महताब के सोशल मीडिया अकाउंट पर ऐसे कई वीडियो और तस्वीरें देखी जा सकती हैं जिसमें वे किसानों के साथ विरोध-प्रदर्शन करते रहे हैं।
सोशल मीडिया पर एक किसान की तस्वीर फर्जी दावे के साथ वायरल की गई। कई लोग इस तस्वीर को तब्लीगी जमात की संलिप्तता का बताकर साझा कर रहे थे। बिना मूंछों का किसान कहकर जिस तस्वीर को शेयर किया गया वो फोटोशॉप्ड थी। एक वीडियो में इस किसान को मूंछों के साथ ही देखा गया जिससे फर्जी दावा गलत साबिक हुआ।
हाथरस मामले के दौरान चर्चा में आई एक डॉक्टर को भी किसान आंदोलन में शामिल होने का दावा किया गया। डॉक्टर राजकुमारी बंसल के सोशल मीडिया अकाउंट को खंगाला। 29 नवंबर को राजकुमारी बंसल ने एक पोस्ट में बताया कि उनके नाम से किसान आंदोलन को लेकर एक फेक पोस्ट वायरल हो रही है।