- Home
- Fact Check News
- Fact Check: वॉट्सऐप ने निकाली 25 लाख की लॉटरी? वायरल मैसेज देख लालचाए यूजर्स, जानें सच
Fact Check: वॉट्सऐप ने निकाली 25 लाख की लॉटरी? वायरल मैसेज देख लालचाए यूजर्स, जानें सच
- FB
- TW
- Linkdin
अंग्रेजी में लिखे एक मैसेज में लाखों की लॉटरी का दावा किया जा रहा है।
वायरल पोस्ट क्या है?
इस मैसेज का अनुवाद है- बधाई हो..!! बधाई हो..!! आपको 2020 में भाग्यशाली विजेता घोषित किया गया है। आपके मोबाइल नंबर को 2020 में फाइव कंट्री इंटरनेशनल लकी ड्रा के रूप में चुना गया है। आपने 25,00000 लाख रुपये जीते हैं। आपका लॉट्री फ़ाइल नंबर है ।865। यदि आप इस लॉटरी पुरस्कार को प्राप्त करना चाहते हैं तो कृपया संपर्क करें प्रबंधक आकाश वर्मा से। कृपया संपर्क करें: मुख्य मुख्य कार्यालय केवल WhatsApp पर कॉल करें XXXXXXXXXX केवल watsaapp XXXXXXXXXX पर कॉल करें।
फैक्ट चेक
वायरल पोस्ट में किए जा रहे दावे की पड़ताल के लिए हमने इंटरनेट पर कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। हमें 14 सितम्बर को फाइल की गयी timesnownews.com की एक खबर मिली, जिसमें इसी तरह के मैसेज से सावधान रहने को कहा गया था। खबर में बताया गया तरीका एक दम वायरल मैसेज वाला ही है। खबर के अनुसार, “जैसे ही यूजर वॉट्सऐप कॉल करता है तो उसे लालच दिया जाता है, और उससे पंजीकरण शुल्क जमा करने या 25 लाख रुपये की लॉटरी राशि के लिए टैक्स का भुगतान करने के लिए कहा जाता है।
यदि आप लॉटरी जीतने के लिए पंजीकरण शुल्क या टैक्स का भुगतान करते हैं तो आप अपना पैसा पूरी तरह से खो देंगे। वैकल्पिक रूप से, स्कैमर आपको एक ऐप इंस्टॉल करने के लिए कह सकते हैं, जिसके माध्यम से वे पीड़ित के फोन से बैंकिंग विवरण, यूपीआई पिन और अन्य पासवर्ड चोरी करने का प्रयास कर सकते हैं।”
पड़ताल
इसके बाद हमें 27 सितम्बर को किया गया स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का एक ट्वीट मिला, जिसमें इस नए तरह के फ्रॉड से बचने की सलाह दी गयी थी।
हमने कीवर्ड्स की मदद से इंटरनेट पर भी ढूंढ़ने की कोशिश की कि क्या वॉट्सऐप ने ऐसी कोई लॉटरी निकाली है। हमें कहीं भी ऐसी कोई खबर नहीं मिली।
एक साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ के मुताबिक, “साइबर अपराधी वॉट्सऐप यूजर्स को हनी ट्रैप में फंसा कर ठगी को अंजाम दे रहे हैं। तकनीकी भाषा में इसे सोशल इंजीनियरिंग कहते हैं। साइबर अपराधी वॉट्सऐप ब्लास्टिंग सॉफ्टवेयर के माध्यम से एक कंप्यूटर से एक घंटे में 8,000 लोगों को लॉटरी का झांसा देने वाले मैसेज भेजते हैं।
ये निकला नतीजा
अपनी पड़ताल में हमने पाया कि वॉट्सऐप लॉटरी वाला वायरल हो रहा यह मैसेज एक स्कैम है, जिस पर यकीन करने पर यूजर के साथ धोखा हो सकता है। यूजर्स को यह समझना होगा लॉटरी जैसी कोई भी चीज़ वॉट्सऐप नहीं करता, और ना ही वॉट्सऐप का कोई कर्मचारी यूजर से सीधी बात करता है।