- Home
- Fact Check News
- FACT CHECK: होटल में मजे से घूमता दिखा तेंदुआ...क्या भारत का है ये डरावना नजारा? जानें सच्चाई
FACT CHECK: होटल में मजे से घूमता दिखा तेंदुआ...क्या भारत का है ये डरावना नजारा? जानें सच्चाई
फैक्ट चेक डेस्क. fact check of leopard roaming video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लॉज के भीतर एक तेंदुआ घूम रहा है। दावा किया जा रहा है कि ये जगह रणथम्भोर के ताज की है। वीडियो में तेंदुए को स्विमिंग पूल से पानी पीते हुए देखा जा सकता है। रिटायर्ड एयर मार्शल अनिल चोपड़ा ने भी ये वीडियो ट्वीट किया। इस ट्वीट को 1,700 रीट्वीट मिलने के बाद डिलीट कर लिया गया। फैक्ट चेक में जानते हैं कि आखिर इस वीडियो की सच्चाई क्या है?
- FB
- TW
- Linkdin
सोशल मीडिया तेंदुए के इस वीडियो को राजस्थान, मुंबई लोनावाला तक का बताया जा रहा है।
वायरल पोस्ट क्या है?
आईपीएस अधिकारी एचजीएस धलिवाल ने ये वीडियो ट्वीट करते हुए दावा किया कि ये लोनावला के आस-पास कहीं का है। ट्वीट डिलीट होने तक 100 से कुछ कम लाइक्स आ चुके थे।
वीडियो ट्विटर पर जमकर वायरल हो रहा है।
फैक्ट चेक
फ़ैक्ट चेकिंग में हमें एक रिपोर्ट मिली जिसमें वीडियो के साथ इसके लिए किये जा रहे सभी अलग-अलग दावे लिखे गये थे। इस रिपोर्ट के मुताबिक ये तेंदुआ साबी सैंड रिज़र्व के सिंगिटा इबोनी लॉज में देखा गया। हालांकि जो वीडियो इस आर्टिकल के साथ और वन संरक्षण एवं इकोटूरिज्म कंपनी सिंगिटा के ऑफिशियल फ़ेसबुक पेज पर पब्लिश किया गया है, वो अलग है।
हमारे रिसर्च के अनुसार ये वीडियो सिंगिटा के बोल्डर्स लॉज में बनाया गया है जो सिंगिटा इबोनी लॉज से 1 किलोमीटर से भी कम दूरी पर है।
अब हम विस्तार से बतायेंगे कि हम इस नतीजे पर कैसे पहुंचेॉ। सबसे पहले हमें बोल्डर्स लॉज के वीडियो यूट्यूब पर मिले। यूट्यूब चैनल Celestielle पर जो वीडियो हमें मिला, और वायरल वीडियो, दोनों के विज़ुअल्स बिल्कुल एक हैं। 13 जून, 2017 को अपलोड किये गये इस वीडियो का टाइटल है, “Celestielle #248 Singita Boulders Lodge, Sabi Sand Private Reserve, South Africa”
उसके बाद हमने वायरल वीडियो और Celestielle के वीडियो के कई फ़्रेम्स की तुलना की. नीचे दी गयी तस्वीर में दोनों वीडियो के फ़्रेम की तुलना की गयी है। दोनों तस्वीरों में स्विमिंग पूल के पास कुर्सियों और पेड़ को मार्क किया गया है।
इसके अलावा वायरल वीडियो के एक और फ़्रेम की तुलना यूट्यूब चैनल के वीडियो से की गयी है (ऊपर वायरल वीडियो और नीचे यूट्यूब वीडियो फ़्रेम) इसमें हम देख सकते हैं कि वुडेन फ़्लोरिंग और टेबल, स्लाइड करने वाला शीशा और बालकनी, बिल्कुल एक जैसी हैं।
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर केविन पीटरसन ये वीडियो सोशल मीडिया पर सबसे पहले अपलोड करने वालों में शामिल थे। उन्होंने 3 सितम्बर, 2020 को इन्स्टाग्राम पर इस वीडियो के साथ 2 अन्य वीडियो और एक तस्वीर शेयर की थी। उन्होंने वीडियो की ज्यादा जानकारी नहीं दी थी लेकिन ये बताया कि वीडियो साउथ अफ़्रीका के उम्गानु लॉज का है।
ये निकला नतीजा
यह साफ़ है कि तेंदुए का जो वीडियो भारत का बताकर शेयर किया जा रहा है वो असल में साउथ अफ्रीका की एक लॉज का है।