- Home
- Fact Check News
- होली पर मेड इन चाइना पिचकारियों से खेला रंग तो कोरोना वायरस का खतरा, क्या है वायरल दावे का सच?
होली पर मेड इन चाइना पिचकारियों से खेला रंग तो कोरोना वायरस का खतरा, क्या है वायरल दावे का सच?
नई दिल्ली. कोरोना वायरस का कहर चीन से होकर दुनिया के बाकी कई देशों में फैल चुका है। अब तक 70 देश इसके चपेट में आ चुके हैं जिसमें भारत भी शामिल हो गया है। वायरसे से 3100 लोगों की मौत हो चुकी है और 90 हजार लोग संक्रमित बताए गए। अकेले चीन में अब तक 2943 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में कोरोना वायरस का असर देखने को मिल रहा है। पिछले 2 दिन में भारत में कोरोना के 8 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना के कहर को देखते हुए सोशल मीडिया पर भी तमाम तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं। इस बीच होली का त्यौहार भीआ रहा है। 9 मार्च को होलिका पूजन है और 10 मार्च को होली रंग खेला जाएगा। होली में चीनी सामानों के इस्तेमाल को लेकर सोशल मीडिया पर चेतावनी दी जा रही हैं। फेसबुक, ट्विटर पर दावा किया जा रहा है कि, चीनी रंगों और मास्क में कोरोना वायरस हो सकता है। फैक्ट चेक में आइए जानते हैं वायरल हो रही इस खबर की पूरी सच्चाई आखिर क्या है......
- FB
- TW
- Linkdin