- Home
- Fact Check News
- होली पर मेड इन चाइना पिचकारियों से खेला रंग तो कोरोना वायरस का खतरा, क्या है वायरल दावे का सच?
होली पर मेड इन चाइना पिचकारियों से खेला रंग तो कोरोना वायरस का खतरा, क्या है वायरल दावे का सच?
| Published : Mar 04 2020, 05:17 PM IST / Updated: Mar 24 2020, 04:41 PM IST
होली पर मेड इन चाइना पिचकारियों से खेला रंग तो कोरोना वायरस का खतरा, क्या है वायरल दावे का सच?
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
होली रंगों को त्यौहार है और पूरे देश में धूमधाम और हुड़दंग से मनाया जाता है। होली पर रंग, अबीर, गुलाल खेला जाता है। बच्चे गुब्बारों में रंग भरकर फेंकते हैं। लोग चेहरे पर फनी मास्क लगाकर जमकर हुड़दंग मचाते हैं।
210
होली पर रंग, पिचकारी, मास्क ये सब चीनी सामान होते हैं जिन्हें भारत हर साल आयात करता है। पर इस बार चीन में जानलेवा कोरोना वायरस फैला है। कोरोना की वजह से चीनी सामानों की खरीददारी को लेकर लोग सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट और तस्वीरें शेयर कर रहे हैं।
310
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही इस पोस्ट में एक चेतावनी भरा गुलाबी पर्चा शेयर किया जा रहा है। होली का त्यौहार 9-10 मार्च को है। इसमें चाइनीज़ आइटम जैसे टॉय गन, कलर्स, फेस मास्क, आर्टिफिशियल हेयर का इस्तेमाल किया जाता है। आज, कोरोनवायरस से सैकड़ों-हजारों चीनी प्रभावित हैं।
410
भारत में, केवल कुछ मामले पाए गए हैं और होली के त्यौहार के मद्देनजर, कृपया अपने परिवार और बच्चों की सुरक्षा के लिए इन चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करें। कृपया स्थानीय डीलरों से कहें कि वे चीन से इन वस्तुओं को खरीदने से बचें। सतर्क रहें, इस संदेश को व्यापक रूप से साझा करें और इसे पूरे भारत में वायरल करें। ”
510
पोस्ट के साथ न सिर्फ चेतावनी दी जा रही है बल्कि दावा भी किया जा रहा है। होली पर चीनी उत्पादों जैस- रंग, गुब्बारे, फनी मास्क आदि का इस्तेमाल न करें ये कोरोना वायरस से संक्रमिक हो सकते हैं। कुछ यूजर अलर्ट कर रहे हैं कि, चीनी से आयात हुए सामान में कोरोना वायरस हो सकता है जिससे आपके पूरे परिवार की जान को खतरा होगा।
610
ऐसे में चीन में तो लाखों लोग मर ही रहे हैं हिंदुस्तान में भी कोरोना होली के बाद भयकंर रूप से फैल जाएगा। वहीं मास्क, और चीनी रंगों में कोरोना होने की बात कही जा रही है।
710
पोस्ट वायरल होने के बाद बहुत से लोग होली पर चीनी सामानों के इस्तेमाल को लेकर घबराए हुए हैं। ऐसे में ये सवाल उठता है कि क्या ये सच है? तो हम आपको बता दें कि, यह दावा पूरी तरह भ्रामक है। एफपी की रिपोर्ट ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के हवाले से चीनी उत्पादों को सुरक्षित बताया है।
810
उन्होंने 24 फरवरी, 2020 की एक रिपोर्ट का हवाला दिया जिसमें कहा गया कि, WHO के एक चीनी प्रतिनिधि ने कहा कि वायरस वस्तुओं की सतहों पर लंबे समय तक नहीं रहता है, इसलिए यह संभावना नहीं है कि आयातित माल भारत आने पर संक्रामक रहेगा। रंग, खिलौनें, मास्क जैसी चीजों को कोराना संक्रमित नहीं कर सकता है और ने ही इनसे कोई जोखिम की संभावना है।
910
WHO ने भी अपनी वेबसाइट पर यहां एक ऐसी ही सलाह जारी की है, जिसमें कहा गया है कि चीन से माल आयात करना पूरी तरह सुरक्षित है। इस रिपोर्ट में कहा गया कि, चीन से लोग सामान खरीद रहे हैं और चीनी उत्पादों में कोरोनावायरस का खतरा नहीं है।
1010
साइट पर हैंड ड्राइयर की खरीददारी को लेकर कहा गया कि, "पिछले रिपोर्ट के आधार पर हम कह सकते हैं कि, कोरोना वायरस वस्तुओं पर लंबे समय तक जीवित नहीं रहता है।" इसके अलावा भी कोरोना वायरस को लेकर बहुत सी अफवाहे फैल रही हैं जिन पर भरोसा नहीं करना चााहिए।