- Home
- Fact Check News
- FAKE PHOTOS: PM मोदी ने मौलाना के साथ नहीं की थी दुआ, नकली हाथ लगा आपको ऐसे बनाया गया उल्लू
FAKE PHOTOS: PM मोदी ने मौलाना के साथ नहीं की थी दुआ, नकली हाथ लगा आपको ऐसे बनाया गया उल्लू
नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर आये दिन कोई न कोई तस्वीरें वायरल होती रहती हैं। कभी किसी फिल्म स्टार की तस्वीर वायरल होती है तो कभी किसी राजनेता की। कई बार लोग ऑरिजिनल तस्वीर के साथ छेड़छाड़ करके फोटोशॉप के जरिये उसे कुछ और रूप दे देते हैं और भोली भाली जनता बेचारी बेवकूफ बन जाती है। ऐसा कई बार हुआ है जब फोटोशॉप की हुई फोटो को लोगों ने सच समझा। ऐसे में आज हम फैक्ट चेक में आपके लिए ऐसी ही कुछ वायरल तस्वीरें लेकर आये हैं, जिन्हें फोटोशॉप की मदद से बिल्कुल बदल दिया गया था। जब आप इन तस्वीरों की असली फोटो देखेंगे तो यकीनन हैरान रह जाएंगे। इसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर भी शामिल है जिसमें उन्हें दुआ करते दर्शाया गया है लेकिन ये असली तस्वीर कुछ और ही थी।
- FB
- TW
- Linkdin
पीएम नरेंद्र मोदी की यह तस्वीर भी फेक थी, जिसमें उन्होंने दुआ के लिए हाथ जोड़े दिखाया गया था जबकि असली तस्वीर आपके सामने है। ये फोटो काफी वायरल हुई थी जिसमें फोटोशॉप करके पीएम की तस्वीर में दुआ वाले नकली हाथ लगा दिए गए।
पहाड़ पर बैठी इस लड़की की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसे लोग असली समझ रहे थे। पर जल्दी ही पता चल गया कि किसी की करतूत है ये। कौन जान जोखिम में डाल इतनी ऊंचाई पर बैठेगा भला? बाद में लड़की की फोटो पर जमकर मीम्स भी बने।
बंदर के साथ सेलेब्रिटी की सेल्फी नकली थी लेकिन लोग इसे असली समझने लगे थे। इसमें शो होस्ट एलन के साथ बाकी हॉलीवुड सेलिब्रिटी नजर आ रहे हैं। लोगों ने बंदर वाली पिक को असली समझ शेयर किया लेकिन बाद में पोल खुली, उप्स फेक फोटो!
प्रियंका गांधी की यह तस्वीर भी बहुत वायरल हुई थी जिसमें उन्होंने अपने गले में क्रॉस का लॉकेट पहना था। लोगों ने दावा किया कि हिंदू धर्म नहीं ईसाई धर्म को मानती हैं। हालांकि असलियत आप दूसरी तस्वीर में देख सकते हैं। उन्होंने एक लॉकेट पहना था।
भालू के साथ ली गयी इस मछुआरे की तस्वीर को भी फोटोशॉप की मदद से बदल दिया गया है। नकली फोटो में भालू को फ्रेंडली दिखाया गया और कंधे पर हाथ रखकर पोज देते हुए। हरकतों से जल्दी ही लोग समझ गए ये फेक फोटो है।
इस लड़के द्वारा पकड़ी गयी मछली को सोशल मीडिया पर कुछ इस ढंग से दिखाया गया था। लोगों ने दावा किया इस लड़के ने समुद्र से कुछ अजीब जीव को पकड़ लिया है। जिसका शरीर मछली जैसा और मुंह किसी तोते-पक्षी जैसा है। बताइए मतलब कुछ भी।
इस डॉगी की फेक तस्वीर भी काफी वायरल हुई थी लोग इस पर काफी Awww वाले कमेंट करते दिखे लेकिन सुपरहॉट और स्टाइलिश दिखते इस डॉगी की तस्वीरें फोटोशॉप थीं। भावनाओं के साथ खेलना आजकल लोगों का पेशा है !
बिल्ली की यह तस्वीर भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। बिल्ली की लंबी पूछ पर लोग हैरान रह गए लेकिन वो फटोशॉप करके बड़ी की गई थी भिड़ू। उल्लू नहीं बनने का!
यह तस्वीर भी नकली है जिसे लोगों ने वायरल किया था। एक कपल की रोमांटिक फोटो को लोगों ने भूतिया बना दिया और जमकर मजे लिए।