Fact Check: क्या बौद्ध धर्म अपनाकर Monk बने एमएस धौनी? वायरल तस्वीर का ये है सच
फेक चेक डेस्क. सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की एक तस्वीर वायरल हो रही है। सोशल मीडिया यूजर्स भिक्षु के वेश में बैठे धौनी की वायरल तस्वीर को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि पूर्व कप्तान ने बौद्ध धर्म अपना लिया है। लोग धौनी को धम्म अपनाने पर शुभकामनाएं दे रहे हैं। फेक चेक में आइए जानते हैं कि आखिर तस्वीर का सच क्या है?
- FB
- TW
- Linkdin
वायरल पोस्ट क्या है?
Narendta Paswan नाम के फेसबुक यूजर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, ‘#ब्रेकिंग_न्यूज़ विश्वकप विजेता, पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जी ने बुद्ध धम्म दीक्षा ली व बुद्ध धर्म अपनाया , बुद्धाम शरणं गच्छामि!! प्रिय कप्तान साहब को बहुत बहुत बधाई एवं धम्म् मंगल कामनाएं !’
फेक चेक
सबसे पहले जरूरी कीवर्ड्स की मदद से महेंद्र सिंह धौनी को लेकर किए जा रहे इस दावे को इंटरनेट पर खोजा। मीडिया हाउस में उनकी ये तस्वीक कई रिपोर्ट में मिली। हमें इंटरनेट पर एक रिपोर्ट मिली जिसमें धौनी की इस वायरल तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है। इस रिपोर्ट का शीर्षक है, ‘MS Dhoni बने महात्मा, नया Monk Look इंटरनेट मीडिया पर हुआ वायरल।’ इस रिपोर्ट में वायरल तस्वीर का जिक्र करते हुए लिखा गया है, ‘हर कोई अनुमान लगा रहा है कि एमएस धौनी का ये नया रूप आइपीएल 2021 के लिए किसी ऐड शूट के लिए देखा गया है, क्योंकि स्टार स्पोर्ट्स ने इस तस्वीर को शेयर किया है।’
स्टार स्पोर्ट्स ने भी इसे ट्विटर पर साझा किया। धौनी का यह नया लुक काफी वायरल है। स्टार स्पोर्ट्स ने IPL 2021 के प्रमोशन के लिए नया कमर्शियल विज्ञापन जारी किया है। इसमें महेंद्र सिंह धौनी का मॉन्क अवतार चर्चा का विषय बना हुआ है। इस सीरीज में धौनी को लेकर एक और कमर्शियल विज्ञापन जारी हो चुका है, जिसमें वह विराट कोहली के बारे में अलग अंदाज में बात करते दिख रहे हैं।
हमें खेलों को कवर करने वाली sportskeeda वेबसाइट पर एक ताजा रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि स्टार स्पोर्ट्स ने IPL 2021 के पहले कमर्शियल को रिलीज कर दिया है, जिसमें धौनी का भिक्षु (मॉन्क) अवतार दिखाया गया है।
अबतक की पड़ताल से यह साफ हो चुका था कि सोशल मीडिया यूजर्स IPL 2021 के प्रचार से जुड़ी धौनी की तस्वीर शेयर कर गलत दावा कर रहे हैं।
ये निकला नतीजा
हमारी पड़ताल में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को लेकर किया जा रहा ये दावा झूठा निकला है। स्टार स्पोर्ट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए एक ऐड कैंपेन के तहत धौनी के मॉन्क अवतार को तैयार किया है। सोशल मीडिया यूजर्स धौनी की उसी तस्वीर को गलत दावे संग शेयर कर रहे हैं