- Home
- Fact Check News
- Corona Fact Check. कोरोना वायरस से दिल्ली में नहीं हुई इस डॉक्टर की मौत, जानें सच
Corona Fact Check. कोरोना वायरस से दिल्ली में नहीं हुई इस डॉक्टर की मौत, जानें सच
| Published : Mar 28 2020, 02:19 PM IST / Updated: Mar 28 2020, 02:28 PM IST
Corona Fact Check. कोरोना वायरस से दिल्ली में नहीं हुई इस डॉक्टर की मौत, जानें सच
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
कोरोना वायरस देश में लगातार पैर पसार रहा है। पूरा देश 14 अप्रेल तक लॉकडाउन है। इस वजह से लोग घरों में कैद हैं और बाहर निकलने की सख्त मनाही है। लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव होकर वक्त गुजार रहे हैं। कोरोना को लेकर जागरूक भी हो रहे हैं तो फेक खबरों के शिकार भी। कई फेसबुक यूजर्स ने इस खबर को शेयर किया है।
26
वायरल पोस्ट क्या है? गले में स्टेथोस्कोप वाले एक डॉक्टर की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फोटो के साथ मैसेज लिखा है कि दिल्ली में एक डॉक्टर की मौत हो गई है। उसने कई लोगों की जान पर खेलकर इलाज किया था।
36
क्या दावा किया जा रहा? दावा किया जा रहा है कि दिल्ली के डॉक्टर उस्मान रियाज, जिन्होंने कोरोनरी वायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण किए जाने के बाद कई लोगों की जान बचाई थी। वो खुद कोरोना से संक्रमित हो गए और अब जिंदगी की जंग हार गए।
46
दावे की सच्चाई क्या है? सर्च इमेज में हमने वायरल फोटो की जांच की। वायरल इमेज डॉ रियाज उस्मान की है जो यूएई के एस्टर क्लीनिक में जनरल प्रैक्टिशनर हैं और जीवित हैं। ये भारत के डॉक्टर नहीं हैं। साथ ही दिल्ली में अभी तक किसी भी डॉक्टर की कोरोना से मौत नहीं हुई है। सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट फर्जी है। एस्टर क्लिनिक की वेबसाइट पर डॉक्टर की जानकारी मौजूद थी। वायरल पोस्ट में डॉक्टर दुबई का है और जिंदा है।
56
ये निकला नतीजा हालांकि, उज़ामा रियाज़ नाम के एक डॉक्टर की पाकिस्तान में मौत हो गई। कोरोनोवायरस के टेस्ट में रियाज पॉजिटिव आए थे। इलाज के दौरान उस्मान रियाज़ की जान चली गई। वह उन तीर्थयात्रियों की स्क्रीनिंग कर रहे थे, जो ईरान से पाकिस्तान लौटे थे। कई प्रमुख मीडिया हाउसों ने कहानी प्रकाशित की है।
66
इसके साथ, ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली है जिसमें कहा गया हो कि दिल्ली में किसी डॉक्टर की मौत कोरोनावायरस के कारण हुई। सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस से जुड़ी फेक खबरें रोजोना बड़ी संख्या में वायरल हो रही हैं। इन पर भरोसा न करें।