- Home
- Fact Check News
- FAKE CHECK: क्या यूपी में फिर से लगने वाला है लॉकडाउन? योगी सरकार ने VIDEO को बताया फर्जी
FAKE CHECK: क्या यूपी में फिर से लगने वाला है लॉकडाउन? योगी सरकार ने VIDEO को बताया फर्जी
फेक चेक डेस्क. देश में कोराना का दूसरा फेज शुरू हो रहा है और कुछ राज्यों में लगातार केस बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश सहित कुछ राज्यों में लॉकडाउन की खबरें सामने आ रही हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बढ़ते कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के चलते लॉकडाउन की खबरें वायरल है। कुछ यूजर्स गलत अफवाह सोशल मीडिया में फैला रहे है। फेक चेक में आइए जानते हैं कि आखिर सच क्या है?
- FB
- TW
- Linkdin
वायरल पोस्ट क्या है?
बता दें कि, एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल किया जा रहा है जिसमें उत्तर प्रदेश में फिर से लॉकडाउन (Lockdown) लगाने की योजना बनाई जा रही है। जिसे सरकार ने पुराना वीडियो बताया है।
फेक चेक
इस वीडियो को देख सोमवार को योगी सरकार (Yogi Government) ने ट्वीट कर बताया कि सोशल मीडिया पर प्रसारित यह वीडियो पुराना है। वर्तमान में प्रदेश में किसी प्रकार के लॉकडाउन की योजना नहीं है।
जिलाधिकारी ने कहा कि अब तक लगभग 500 लोगों का चालान किया जा चुका है। जो लोग एपिडेमिक एक्ट का अनुपालन नहीं कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। नोटिस भी चस्पा की जाएगी।
यूपी में भी केसों में इजाफा हुआ है जिसको लेकर मुख्यमंत्री की तरफ से सख्त निर्देश दिए गए हैं। लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भी लोग मास्क लगाने को तैयार नहीं है। ऑटो चलाने वाले से लेकर सड़क पर चलने वाले लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं। बहुत सारे ऐसे लोग भी हैं जो कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, जिसकी वजह से अभी भी लोग संक्रमित हो रहे हैं।
ये निकला नतीजा
सरकार ने खुद वायरल वीडियो को फर्जी करार देते हुए लॉकडाउन न लगाए जाने की सूचना दे दी है। ऐसे में सोशल मीडिया के फर्जी दावों से सचेत रहें।