- Home
- Fact Check News
- Fact Check: पाकिस्तानी क्रिकेट फैन ‘चाचा क्रिकेट’ की मौत की खबर वायरल, यहां जानें पूरी सच्चाई
Fact Check: पाकिस्तानी क्रिकेट फैन ‘चाचा क्रिकेट’ की मौत की खबर वायरल, यहां जानें पूरी सच्चाई
- FB
- TW
- Linkdin
पाकिस्तानी क्रिकेट के एवरग्रीन मैस्कट (शुभंकर) चौधरी अब्दुल जलील उर्फ ‘चाचा क्रिकेट’ पाकिस्तान की ओर से खेले जाने वाले हर क्रिकेट मैच में दर्शक के तौर पर मौजूद रहते हैं। उनका एक खास अलग स्टाइल है- सभी मैचों में वे एक जैसी पोशाक में नजर आते हैं- हरे रंग का कुर्ता-पायजामा, और हरे रंग की टोपी जिस पर चांद-तारे का चमकीला निशान होता है। अब उनकी मौत की अफवाह जमकर वायरल हो रही है।
वायरल पोस्ट क्या है?
सोशल मीडिया पर कई लोग अब दावा कर रहे हैं कि जलील उर्फ ‘चाचा क्रिकेट’ का इंतकाल हो गया है। एक फेसबुक यूजर ने लिखा, “पाकिस्तानी क्रिकेट चाचा अब हमारे साथ नहीं हैं। RIP अल्लाह जन्नत में उनका दर्जा बढ़ाए (आमीन)”
कई लोगों ने दावे को सच मानते हुए ऐसी पोस्ट्स पर कमेंट भी किए- जैसे कि ‘RIP द ग्रेट लवर ऑफ क्रिकेट’ और “अल्लाह उन्हें जन्नत में सबसे ऊंचा दर्जा बख्शे।”
फैक्ट चेक
ब्रिटेन में जन्मे पाकिस्तानी गायक-निर्माता और एक वैरीफाइड फेसबुक यूजर आसिफ खान ने ‘चाचा क्रिकेट’ का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है- “मेरी मौत का एक नकली वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया जा रहा है। मौत एक हकीकत है और जब यह आती है, तो कोई भी इसे रोक नहीं सकता, लेकिन जिन लोगों ने मेरी फोटो के साथ मेरी मौत की झूठी खबर फैलाई, अल्लाह उन्हें समझदारी दे। मैं जिंदा हूं और पूरी तरह से ठीक हूं। मैं अपनी आखिरी सांस तक पाकिस्तान का झंडा लहराता रहूंगा, पाकिस्तान जिंदाबाद! ”
पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट डॉन ने भी अपनी रिपोर्ट में ‘चाचा क्रिकेट’ की मौत के दावे का खंडन किया। AFWA ने उनकी मौत की अफवाहों को खारिज करने वाली कई न्यूज रिपोर्ट्स देखीं।
बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक ‘चाचा क्रिकेट’ 90 के दशक में संयुक्त अरब अमीरात में फॉरेस्ट्री डिपार्टमेंट में काम करते थे। जो भी खाली समय मिलता था वो या तो क्रिकेट खेलने या इस गेम को देखने पर लगाते थे।
ये निकला नतीजा
जल्द ही, लोगों ने उनके आकर्षक और अपने मुल्क के समर्थन में दिए जाने वाले नारों की वजह से पहचानना शुरू कर दिया। ‘चाचा क्रिकेट’ की लोकप्रियता बढ़ने के साथ पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट टीम दुनिया में जहां भी मैच खेलने जाती, वहां साथ जाने के लिए हायर कर लिया। फैक्ट चेकिंग में ये बात साबित हो जाती है कि चाचा क्रिकेट की मौत की खबर झूठी है।