- Home
- Fact Check News
- कोरोना आपदा में PM मोदी हर भारतीय को दे रहे हैं 15 हजार की मदद...वायरल हुआ फॉर्म, जानें सच
कोरोना आपदा में PM मोदी हर भारतीय को दे रहे हैं 15 हजार की मदद...वायरल हुआ फॉर्म, जानें सच
नई दिल्ली. कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन जारी है। कोविड-19 महामारी से पूरा देश जूझ रहा है। 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन की समयसीमा 3 मई तक के लिए बढ़ा दी है। इस बीच कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के बीच सोशल मीडिया और व्हाट्सऐप पर तमाम तरह की खबरें और दावे वायरल हो रहे हैं। एक मेसेज में दावा किया गया है कि प्रधानमंत्री योजना 2020 के तहत सभी भारतीयों को 15,000 रुपये दिए जाएंगे। ये पैसा कोरोना आपदा के तहत सबके अकाउंट में आएगा।
फैक्ट चेकिंग में आइए जानते हैं कि इसकी सच्चाई क्या है?
- FB
- TW
- Linkdin
भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। देश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 10363 के पार हो गई । कोविड-19 महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 400 से ज्यादा हो गया है। इसके अलावा, 1035 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। ऐसे में कोरोना आपदा को लेकर सोशल मीडिया पर एक फॉर्म सामने आया है इसमें सरकार से सीधे मदद मिलने की बात कही जा रही है।
वायरल पोस्ट क्या है?
सोशल मीडिया पर एक फॉर्म वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ डिटेल्स भरने के बाद आपके अकाउंट में 15,000 रुपये आ जाएंगे।
क्या दावा किया जा रहा है?
दावा किया जा रहा है कि, कठिन परिस्तिथियों के बीच, पीएम हर भारतीय को 15 हजार रुपये की मदद दे रहे हैं, जिसे प्राप्त करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भरना होगा। इस फॉर्म में आपसे नाम, फोन नंबर और पता भरने के लिए कहा गया है।
सच्चाई क्या है?
पीएम हर भारतीय को 15 हजार रुपये की मदद दे रहे हैं, तो बता दें कि ये फर्जी खबर है। यह अफवाह है और इसे आप सच न मानें। भारत सरकार की ऐसी कोई योजना नहीं है। यह बात पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) केन्द्र सरकार की पॉलिसी/स्कीम्स/विभाग/मंत्रालयों को लेकर गलत सूचना को फैलने से रोकने के लिए काम करता है। इस प्लेटफॉर्म ने ट्वीट के जरिए कहा है कि ऐसी अफवाह है कि कठिन परिस्तिथियों के बीच पीएम हर भारतीय को 15 हजार रुपये की मदद दे रहे हैं, जिसे प्राप्त करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भरना होगा।
पीआईबी फैक्ट चेक ने इस पर बताया कि यह दावा बिल्कुल झूठ है और दिया गया लिंक फर्जी है। ट्वीट में कहा गया है कि कृप्या अफवाहों और जालसाज़ों से दूर रहें। इसलिए अगर आपके पास भी अगर ऐसी खबर मैसेज या किसी दूसरे रुप में आती है और लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भरने के लिए कहा जाता है, तो इससे बचें। फॉर्म को भरकर अपनी कोई जानकारी बिल्कुल न दें।
कोरोना से जुड़ी चल रही हैं काफी अफवाहें
कोरोनावायरस के इस संकट के समय में अफवाहों का बाजार काफी गर्म है। इस महामारी के फैलने के तरीकों से लेकर इसके इलाज के घरेलू नुस्खों और संक्रमण से जुड़ी अन्य विभिन्न घटनाओं को लेकर तमाम फेक न्यूज सोशल मीडिया पर चल रही हैं। इससे पहले यह अफवाह भी सामने आई थी कि सरकार हैलिकॉप्टर्स से पैसे गिराने वाली है, जिसे पीआईबी फैक्ट चेक ने फेक न्यूज करार दिया था। आम जनता को लगातार ऐसी अफवाहों से बचने और केवल आधिकारिक स्त्रोतों से जारी सूचनाओं पर ही भरोसा करने की सलाह दी जा रही है।
ये निकला नतीजा-
कोरोना वायरस को लेकर तमाम तरह की फेक न्यूज इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही हैं। पीएम के नाम हो रहे इस दावे पर आप बिना तथ्यों की जांच किए विश्वास ना करें।