FAKE CHECK: मैगी में मिला है बीफ, भारत के मार्केट में खुलेआम बिकता दिखा
| Published : Mar 17 2020, 02:18 PM IST
FAKE CHECK: मैगी में मिला है बीफ, भारत के मार्केट में खुलेआम बिकता दिखा
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
सोशल मीडिया पर 10 मार्च को करुणेश शुक्ला ने एक पोस्ट ट्वीट किया। इस पोस्ट में बीफ फ्लेवर के मैगी की तस्वीर थी।
210
इस पोस्ट में लिखा था कि अब मैगी ने गौ मांस फ्लेवर मार्केट में उतारा है।
310
पोस्ट में इस बात का भी जिक्र था कि कुछ समय पहले मैगी ने शीशा मिलकर लोगों को प्रोडक्ट बेचे थे। अब इसमें गाय का मांस मिलाया गया है।
410
पोस्ट द्वारा लोगों से अपील की गई कि इन विदेश कंपनियों को बॉयकॉट करना चाहिए। साथ ही देसी चीजें अपनानी चाहिए।
510
इसी तस्वीर को फेसबुक पर भी शेयर किया गया। वहां कहा गया कि मैगी ने अब गोमांस इस्तेमाल करना शुरू किया है। इसलिए अब इसका बहिष्कार करना शुरू करना चाहिए।
610
कई लोगों ने इस पोस्ट को शेयर किया। देखते ही देखते ये तस्वीरें वायरल हो गई।
710
इस पोस्ट के वायरल होने के बाद नेस्ले कंपनी को सामने आना पड़ा। उन्होंने ट्विटर पर अपने ऑफिशियल अकाउंट से बताया कि मैगी के किसी प्रोडक्ट में गाय के मांस का इस्तेमाल नहीं किया गया है।
810
मैगी में बीफ फ्लेवर भारत में अवेलेबल नहीं है। नेस्ले के वेबसाइट पर सर्च करने पर भी ये फ्लेवर इंडिया में नहीं मिला।
910
जब बीफ फ्लेवर सर्च किया गया तो पता चला कि ये फ्लेवर अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और यूके में अवेलेबल है। अमेरिका में अमेजॉन पर भी ये फ्लेवर ऑनलाइन अवेलेबल है।
1010
जबकि भारत में अगर सर्च करें तो ऑनलाइन सिर्फ चिकन फ्लेवर मौजूद है। इस तरह ये साफ़ है कि शेयर किया जा रहा पोस्ट और उसके साथ शेयर तस्वीर और दावा फेक है।