- Home
- Fact Check News
- LIC बेचे जाने से नाराज कर्मचारी ने ऐसे दे दी जान, हैरान करने वाला है वायरल वीडियो का सच
LIC बेचे जाने से नाराज कर्मचारी ने ऐसे दे दी जान, हैरान करने वाला है वायरल वीडियो का सच
| Published : Feb 04 2020, 05:23 PM IST
LIC बेचे जाने से नाराज कर्मचारी ने ऐसे दे दी जान, हैरान करने वाला है वायरल वीडियो का सच
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
3 फरवरी को ट्विटर पर संजय गाधिया नाम से बने अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया गया। वीडियो गया कि नरेंद्र मोदी के एलआईसी कंपनी के बेचने के निर्णय से नाखुश होकर गुजरात के सूरत शहर में कर्मचारी की लाइव खुदखुशी।
26
इस ट्वीट के बाद 500 से अधिक लोगों ने इसे रीट्वीट किया। साथ ही ऐसे ही दो अन्य पोस्ट फेसबुक पर शेयर की गई।
36
कई जगहों पर इस वीडियो को शेयर किया गया। जिसमें एक शख्स ट्रांसफर्मर के पास खड़ा दिखा। नीचे लोग उसे उतरने के लिए कहते रहे लेकिन वो वहीं खड़ा था।
46
थोड़ी देर बाद उसने वहां लगे तार छू लिए, जिसके बाद तेज धमाका हुआ और शख्स नीचे गिर गया। बता दें कि वीडियो तो असली है लेकिन वीडियो के साथ जो दावा किया गया वो बिल्कुल गलत है।
56
थोड़ी देर बाद उसने वहां लगे तार छू लिए, जिसके बाद तेज धमाका हुआ और शख्स नीचे गिर गया। बता दें कि वीडियो तो असली है लेकिन वीडियो के साथ जो दावा किया गया वो बिल्कुल गलत है।
66
ऐसे में ये प्रूफ होता है कि इस वीडियो का बजट में एलआईसी के बेचे जाने से कोई वास्ता नहीं है।