- Home
- Fact Check News
- क्या सूरज पंचोली के पेंटहाउस पर हुई थी सुशांत की मैनेजर की हत्या? जानें दिशा सालियान के नाम वायरल फोटो का सच
क्या सूरज पंचोली के पेंटहाउस पर हुई थी सुशांत की मैनेजर की हत्या? जानें दिशा सालियान के नाम वायरल फोटो का सच
- FB
- TW
- Linkdin
सूरज पंचोली का नाम सुशांत की मैनेजर के साथ जोड़ा जा रहा है। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता नारायण राणे ने सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान मामले में कहा था कि 13 जून को सूरज पंचोली के घर पर पार्टी थी। जहां पर सुशांत की पूर्व मैनेजर के साथ दुष्कर्म किया गया और फिर उनकी हत्या कर दी गई।
वायरल पोस्ट क्या है?
सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, इस फोटो को देख लोगों ने दावा किया कि तस्वीर में मौजूद दो महिलाओँ में एक दिशा सालियान हैं जो सुशांत की एक्स मैनेजर थीं। फोटो के साथ सूरज पंचोली के इरादों पर सवाल उठाए जा रहे हैं। साथ ही दिशा और सुशांत मौत से कनेक्शन जोड़कर दावे किए जा रहे हैं।
फैक्ट चेक
सुशांत की मौत में अपना नाम आने के बाद सूरज पंचोली भी सामने आ गए। पंचोली ने बताया कि सुशांत के साथ उनकी एक-दो बार ही मुलाकात हुई थी। इस दौरान दोनों के बीच कम बातचीत हुई है। सूरज के मुताबिक, सुशांत के साथ उनका रिश्ता सामान्य था। दोनों के बीच किसी तरह का कोई विवाद या दुश्मनी नहीं थी। बल्कि दोनों एक दूसरे को भाई कहकर बुलाते थे।
सूरज पंचोली ने कहा कि सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान को वो जानते तक नहीं थे। सुशांत की मौत से एक दिन पहले 13 जून को पार्टी करने के आरोप पर सूरज ने कहा कि उन्होंने इस तरह की किसी भी पार्टी का आयोजन नहीं किया था। सूरज ने कहा कि जो भी इस मामले में मेरा नाम ले रहा है वह बस एक व्हाट्अप मैसेज को देखकर कह रहा है, जिसका कोई मतलब नहीं है।
इसके अलावा पंचोली ने वायरल हो रही तस्वीर के दावों को भी गलत बताया और सफाई पेश की। उन्होंने तस्वीर में मौजूद लड़की के बारे में बताया कि वो उनकी फैमिली फ्रैंड हैं और अमेरिका में रहती हैं, ये सभी लोग 2 साल पहले अथिया के जन्मदिन पर मिले थे। पंचोली ने इंस्टाग्राम पर मीडिया को भद्दी गालियां देते हुए अपनी और दोस्त की तस्वीर पर सफाई दी। इसके साथ दोस्त की तस्वीर भी साझा की जो दिशा सालियन से काफी अलग है।
(वायरल तस्वीर में मौजूद सूरज पंचोली की अमेरिकन दोस्त की तस्वीर)
ये निकला नतीजा
नारायण राणे के आरोपों पर जवाब देते हुए सूरज पंचोली ने कहा कि उन्हें ये बात किसने बताई कि 13 जून को मेरे घर पेंटहाउस में एक पार्टी रखी गई थी, जिसमें सुशांत, दिशा और आदित्य ठाकरे शामिल हुए थे। क्या वो व्हाट्सएप मैसेज पढ़कर ऐसे आरोप लगा रहे हैं। सूरज ने कहा कि मेरे पास कोई पेंटहाउस नहीं हैं। वहीं वायरल तस्वीर में मौजूद लड़की दिशा नहीं मेरी अमेरिकी दोस्त हैं।