- Home
- Fact Check News
- 12 घंटे में लौटने पर नहीं लगेगा का टोल टैक्स? परिवहन मंत्री गडकरी के नाम वायरल हुआ मैसेज, जानें सच
12 घंटे में लौटने पर नहीं लगेगा का टोल टैक्स? परिवहन मंत्री गडकरी के नाम वायरल हुआ मैसेज, जानें सच
फैक्ट चेक डेस्क. Toll charges viral message: सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है। इस पोस्ट में टोल चार्ज को लेकर दावा किया जा रहा है कि अगर आप 12 घंटे की पर्ची कटवाकर इतने समय में ही लौट आते हैं तो कोई चार्ज नहीं लगता। यह मैसेज केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के नाम से वायरल हो रहा है।
- FB
- TW
- Linkdin
फैक्ट चेक में आइए जानते हैं कि आखिर सच क्या है?
अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक ही तरह की तस्वीर और दावा वायरल हो रहा है। ये वॉट्सऐप मैसेज के स्क्रीनशॉट जैसा दिख रहा है।
वायरल पोस्ट क्या है?
Patauda,Haryana,India नाम के एक फेसबुक मैसेज ने इस दावे को शेयर किया है। पोस्ट में शेयर की गई तस्वीर पर लिखा है, ‘आप टोल प्लाजा पे पर्ची कटवाते हो तो वो पूछता है कि एक साइड की दू या दोनों साइड की तो मित्रों मैं आपको बता दूं की आप उन्हें कहें कि पर्ची 12 घण्टे की दो ना कि डबल या सिंगल साइड अगर आप 12 घंटे में वापस आ सकते हो तो आपको कोई टोल नहीं लगेगा पर्ची पर भी समय लिखा होता है जानकारी के अभाव में हम लोगों से टोल प्लाजा वाले चोर बाजारी करके हर रोज लाखों रुपया हज़म कर रहे है आप सबसे मेरी दरख्वास्त है कि इस संदेश को सब लोगों के पास पहुंचाए और जनता को जागरूक करे।’
यहां वायरल मैसेज को ज्यों का त्यों प्रस्तुत किया गया है।
फैक्ट चेक
सबसे पहले हमने जरूरी कीवर्ड्स (Toll charges, 12 hour, Nitin Gadkari etc.) की मदद से इस दावे को सर्च किया। हमें पता चला कि ये दावा पहले भी वायरल हो चुका है। हमें 2018 तक की रिपोर्ट मिली, जिनमें इसी दावे का जिक्र किया गया है। उन मीडिया रिपोर्ट्स में भी इस दावे का खंडन किया गया है। पड़ताल के क्रम में हमें पथ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से 28 दिसंबर 2018 को किया गया एक ट्वीट मिला। इस ट्वीट में इसी वायरल मैसेज का जिक्र है और मंत्रालय ने इस मैसेज को गलत बताया है।
मंत्रालय के ट्वीट को यहां देखा जा सकता है: इस ट्वीट में साफ लिखा है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हवाले से गलत दावा किया जा रहा है। मंत्रालय ने टोल चार्ज के तबके नियम को भी इस ट्वीट में स्पष्ट किया है। यानी ये मैसेज दो सालों से इसी क्लेम से वायरल हो रहा है।
नेशनल हाइवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के गोरखपुर प्रोजेक्ट डायरेक्टर एसपी पाठक ने मीडिया को बताया कि ये वायरल मैसेज पूरी तरह गलत है। उनके मुताबिक, ‘पहले यात्रा के दौरान 24 घंटे पर रिटर्न जर्नी की स्थिति में टोल चार्ज में छूट मिलती थी, लेकिन अब ये फास्टैग को प्रमोट करने के लिए मिलती है। वायरल मैसेज फर्जी है।’
ये निकला नतीजा
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नाम पर टोल चार्ज को लेकर किया जा रहा वायरल दावा फर्जी है। ये मैसेज पहले भी वायरल हो चुका है और परिवहन मंत्रालय की तरफ से भी इसका खंडन हो चुका है।