वेज नहीं, नॉन-वेज होती हैं ये 5 चीजें, व्रत तक में खा लेते हैं लोग
| Published : Oct 01 2019, 07:10 PM IST
वेज नहीं, नॉन-वेज होती हैं ये 5 चीजें, व्रत तक में खा लेते हैं लोग
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
चीनी: व्रत से लेकर आम दिनों में भी शाकाहारी लोग चीनी का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आपको बता दें कि जिस चीनी का इस्तेमाल आप करते हैं उसमें इस्तेमाल होने वाला नेचुरल कार्बन जानवरों की हड्डियों से बनाया जाता है।
25
जैम: फ्रूट जैम में जानवरों की बॉडी में मौजूद जिलेटिन का इस्तेमाल किया जाता है।
35
दही: अगर आप वेजिटेरियन हैं, तो दही खरीदने की जगह घर पर ही बना लें। ऐसा इसलिए कि अगर आप बाहर से दही लेते हैं तो काफी चान्सेस हैं कि उसमें जिलेटिन का इस्तेमाल हुआ है, जो जानवरों की बॉडी में पाया जाता है।
45
तेल: इंडियन खाने में तेल का इस्तेमाल जरूर किया जाता है। अगर आप तेल लेने खाएं, तो चेक कर लें कि उसमें ओमेगा 3 फैट एसिड तो नहीं है। ये एसिड मछली की बॉडी से निकाली जाती है।
55
बियर: कई शाकाहारी लोग बियर या वाइन का सेवन करते हैं। आपको बता दें कि इन ड्रिंक्स को साफ़ करने के लिए इस इजिनग्लास का इस्तेमाल होता है, वो मछली के ब्लेडर से बनता है।