कुकर नहीं माइक्रोवेव में बनाएं जीरा राइस, लगेंगे सिर्फ 12 मिनट
| Published : Aug 27 2020, 06:30 PM IST
कुकर नहीं माइक्रोवेव में बनाएं जीरा राइस, लगेंगे सिर्फ 12 मिनट
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
सबसे पहले 1 ग्लास बासमती चावल को 10-15 मिनट के लिए पानी डालकर रख दें।
26
इसके बाद एक माइक्रोवेव सेफ कटोरे में हल्का-सा घी डाले। फिर माइक्रोवेव को 1 मिनट के लिये 100 प्रतिशत पावर पर चलाएं।
36
अब उस कटोरे में तेज पत्ता, दालचीनी, बड़ी इलायची और जीरा डालें और 2 मिनट के लिये पकाएं।
46
अब कटोरे में भिगोया हुआ बासमती चावल डालें और इसे अच्छी तरह से इसे मिक्स करें।
56
कटोरे में 2 ग्लास पानी और नमक डालें। माइक्रोवेव को 12 मिनट के लिये 100 प्रतिशत पावर पर सेट करें और चावल को पकने दें।
66
जब आपका जीरा राइस पक जाए तब कटोरे को 2 मिनट प्लेट से ढक कर रख दें। फिर उसमें कटी हुई हरी धनिया डालकर गार्निश करें।