मिनी बॉम्बे में मशहूर है ये शाही शिंकजी, नींबू-पुदीना नहीं डाली जाती है ये खास चीज
- FB
- TW
- Linkdin
इंदौर की शाही शिकंजी में मलाई और सूखे मेवे के साथ दूध होता है। यह नींबू शिकंजी से बहुत अलग है। यह मध्य प्रदेश की फेमस ड्रिंक में से एक है। खासतौर से यह इंदौर में बहुत पसंद की जाती है।
इससे बनाने के लिए सबसे पहले आप दही को एक कपड़े में बांधकर टांग दें, जिससे उसका पानी निकल जाए।
दूसरी और काजू और बादाम को 4-5 घंटे पानी में भिगो कर रख दें और छील लें।
एक गैस पर मोटे तले वाली कड़ाही या पतीले में दूध गर्म होने रखें और उसमें चीनी और केसर के धागे डालकर उबाल लें।
दूध को तब तक पकाएं, जब तक वह दूध करीब आधा न हो जाए। गैस बंद करने के बाद इसमें पिसी हुई इलायची पाउडर डाल दें।
जब दूध पूरी तरह से ठंडा हो जाए, तो एक ब्लेंडर में गाढ़ा दूध, दही, बादाम, काजू और बर्फ डालें और इसे अच्छे से ब्लेंड कर लें।
ताजी और ठंडी-ठंडी दही की शिकंजी तैयार है। अब इसमें बारीक कटा पिस्ता डालकर सर्व करें और लुत्फ लें, इंदौर की शाही शिकंजी का।