- Home
- Lifestyle
- Food
- International Coffee Day: मात्र 1 रुपए में बनाएं CCD स्टाइल झाग वाली कॉफी, बच जाएंगे 3 से 5 सौ रुपए
International Coffee Day: मात्र 1 रुपए में बनाएं CCD स्टाइल झाग वाली कॉफी, बच जाएंगे 3 से 5 सौ रुपए
- FB
- TW
- Linkdin
आपने देखा होगा कि इन कॉफ़ी शॉप्स में मिलने वाली कॉफ़ी में काफी मात्रा में झाग होती है। घर पर कितनी भी कोशिश कर लो, लेकिन इतना झाग नहीं बन पाता। लेकिन आज के बाद ये समस्या खत्म हो जाएगी।
सबसे पहले तीन टेबलस्पून कॉफी ले लीजिये। इसके साथ 5 टेबलस्पून चीनी लेंगे। इन्हें घोलने के लिए खौला पानी लेंगे। अब खौलते पानी में चीनी और कॉफ़ी को मिक्स करेंगे।
अब दो चम्मच खौलते पानी के साथ इस मिक्सचर को बीट करें। ये ऐसा दिखने लगेगा। इसे जितना फेंटेंगे इसका रंग वैसे ही बदलता जाएगा। इसे 5 मिनट बीट करें।
अब गैस पर एक मग दूध चढ़ाएं। इसे उबाल लें।
एक कॉफ़ी मग में तैयार मिक्सचर को डालें। इसमें तीन चम्मच कॉफ़ी पेस्ट डालें।
अब इसमें थोड़ी उचाई से खौला हुआ दूध मिला लेंगे। इसे चम्मच से अच्छे से चला लें।
कप में ऊपर से एक चम्मच और कॉफ़ी पेस्ट डाल दें।
लीजिये बिना मशीन के ही घर पर तैयार हो गई रेस्त्रां स्टाइल झाग वाली कॉफ़ी।